गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल काफी मायने रखते हैं. उनकी तरफ से लगातार दोनों ही राज्यों का दौरा किया जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता उनके दिल्ली मॉडल पर भरोसा करेगी और उन्हें सत्ता में आने का मौका देगी. लेकिन बीजेपी लगातार केजरीवाल की उस रणनीति को जमीन पर कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन पर लगातार सियासी हमले किए जा रहे हैं.
केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला
अब उन्हीं हमलों पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया गया है. वे लिखते हैं कि पंजाब के पहले PM बोले - केजरीवाल आतंकवादी है। HM ने जाँच बिठा दी। क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है. अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाडला है. इस से बीजेपी को तकलीफ़ है.
सुकेश चंद्रशेखर और एमसीडी चुनाव
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी वाले उन पर निजी हमले कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं और हार का डर सता रहा है, इसलिए उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है. वैसे इस समय एमसीडी चुनाव भी सिर पर है, वहां भी आप की तरफ से जोरदार प्रचार किया जा रहा है. लेकिन सुकेश चंद्रशेखर के दावों ने पार्टी के लिए जमीन पर कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. बीजेपी भी सुकेश के आरोपों के दम पर आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है. अब इस विवाद पर आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने एक बयान जारी किया है.
बीजेपी कर रही महाठग का इस्तेमाल- आप
उनकी तरफ से कहा गया है कि इन लोगों ने एमसीडी पर 17 साल तक राज किया है. उनकी तरफ से एक भी अच्छा काम नहीं दिखाया गया. गुजरात में भी ये 27 साल से सरकार में हैं. लेकिन एक भी सफलता नहीं बता पा रहे. हिमाचल में भी सत्ता इनके पास है, लेकिन कोई काम दिखाने के लिए नहीं. इसी वजह से अब चुनावी मौसम में बीजेपी वाले महाठग का इस्तेमाल कर रहे हैं.