scorecardresearch
 

सिंघु बॉर्डर पहुंच बोले केजरीवाल, किसानों की लड़ाई अब आर-पार की हुई

केजरीवाल ने कहा- अभी केंद्र सरकार ने अपने सारे बड़े-बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इनके सारे मंत्री और मुख्यमंत्री मैदान में आकर भाषण दे रहे हैं कि इस कानून से किसानों का फायदा होगा. मैंने इनके सारे भाषण सुने हैं. अभी तक मुझे इनका एक भी नेता नहीं मिला, जो यह बता सके कि इस कानून से किसानों को क्या फायदा होगा.

Advertisement
X
सिंघु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तीनों किसान कानून वापस लेने की मांग की है.
सिंघु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तीनों किसान कानून वापस लेने की मांग की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल
  • 'भाजपा नेताओं को किसान कानून के फायदे के बारे में कुछ भी नहीं पता'
  • 'किसान नेताओं से डिबेट कर लें भाजपा नेता'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सिंघु बाॅर्डर पर आयोजित कीर्तन दरबार में हिस्सा लिया. केजरीवाल यहां गुरु गोविंद सिंह के चार बेटों व माता गुजरी जी की शहादत पर दिल्ली सरकार की पंजाब एकेडमी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों काले कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई अब आर-पार की हो चुकी है.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा ''अभी केंद्र सरकार ने अपने सारे बड़े-बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इनके सारे मंत्री और मुख्यमंत्री मैदान में आकर भाषण दे रहे हैं कि इस कानून से किसानों का फायदा है. मैंने इनके सारे भाषण सुने हैं. अभी तक मुझे इनका एक भी नेता नहीं मिला, जो यह बता सके कि इस कानून से किसानों को क्या फायदा होगा. गूगल और यूट्यूब पर जाकर आप भी सुन लेना, जितने ये बड़े-बड़े नेता आते हैं, वो सारे कहते हैं कि इससे किसानों की जमीन नहीं जाएगी. यह कोई फायदा हुआ? जमीन तो आज भी किसानों के पास ही है.''

देखें- आजतक LIVE

''भाजपा नेता कहते हैं कि इससे आपकी एमएसपी नहीं जाएगी, तो क्या यह फायदा हुआ? इससे आपकी मंडी नहीं जाएगी, यह भी कोई फायदा हुआ? आखिर फिर कानून क्यों लाए हो? कानून फाड़कर फेंक दो.

Advertisement

''आखिर में ये एक फायदा बताते हैं. इनके नेता कहते हैं कि किसान अब मंडी के बाहर पूरे देश में कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है? मैंने इनसे कहा कि अभी बिहार में मंडी नहीं हैं, वहां पर फसल 800 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है. आप यह बता दो कि एमएसपी 1850 रुपए है, इससे ज्यादा कीमत पर फसल पूरे देश में कहां बिक रही है? जहां हमारा बिहार व उत्तर प्रदेश का किसान जाकर बेच ले.''

''मंडी के बाहर तो फसल का आधा दाम मिल रहा है. मंडी के बाहर तो फसल का 50 फीसदी दाम भी नहीं मिल रहा है. यह तो कोई फायदा नहीं हुआ. ये लोग किसानों को एक भी फायदा नहीं बता पा रहे हैं. फायदा केवल और केवल पूंजीपतियों को है.''

''आज पूरा भारत दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक वो लोग हैं, जो करोड़ों किसानों को नुकसान पहुंचा कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और दूसरे वे लोग हैं, जो इन करोड़ों किसानों के साथ खड़े हैं. मैं भाजपा की केंद्र सरकार को चुनौती देता हूं कि वो तीनों बिलों पर खुली बहस करा ले, ताकि बिल की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाए. केंद्र सरकार से अपील है कि किसानों की बातें सुन कर तीनों कानूनों को वापस ले और इस संघर्ष को यहीं खत्म कर दे.

Advertisement

''आज हमारे देश के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आए हुए हैं. इस समय हम लोगों को भी कितनी सर्दी लग रही है. रात को जब कड़ाके की ठंड हो जाती है, उस समय हमारे किसान भाई, माताएं व बच्चे, पिछले 32 दिनों से खुले आसमान के नीचे सड़क पर सोने को मजबूर हैं. आखिर क्यों? सोच कर भी दिल कांप उठता है. अभी तक यहां पर 40 से ज्यादा लोगों की शहादत हो चुकी है.''

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मंच के जरिए इतने पवित्र स्थान से पवित्र मौके पर आज मैं हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील करता हूं, ये अपने ही लोग, भाई, बहन और बुजुर्ग हैं. इनकी बातें सुनकर, मांगे पूरी करते हुए तीनों काले कानून वापस ले लो. अब इन लोगों के संघर्ष को यहीं खत्म करो. आप अब और कितनी शहादत लेना चाहते हो?

Advertisement
Advertisement