scorecardresearch
 

क्रिटिक्स को शुक्रिया, बीजेपी पर तंज... जानिए राष्ट्रीय पार्टी बनने पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने क्रिटिक्स का आभार जताया साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा, तैयार हो जाओ, अब राष्ट्रविरोधी ताकतें सक्रिय हैं, और ये जेल में डाल रहे हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने अपने गठन के दस साल बाद अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा लिया है. इस उपलब्धि के बाद आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है और उनका उत्साह भी बढ़ा है. वहीं, मंगलवार को आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भगवान के साथ ही लोगों का भी बहुत आभार जताया. इस मौके पर सीएम ने अपने दोनों खास साथियों शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को भी याद किया.  सिसोदिया और जैन इस वक्त जेल में हैं. 

Advertisement

साल 2012 में गठित हुई थी आम आदमी पार्टी

सभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने अपने अंदाज में विशेषणों के प्रयोग करते हुए कहा.. गजब, अद्भुत, चमत्कार, अकल्पनीय. इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि 10 साल पहले कल का ही दिन था. 26 नवंबर 2012 को पार्टी बनी और तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक एमएलए भी बनेगा. 10 साल के सफर में AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. सीएम ने एक फैक्ट भी सामने रखते हुए कहा, कि देश में 1300 से ज़्यादा पार्टियां हैं और 6 पार्टियां राष्ट्रीय पार्टियां हैं. इनमें से भी 3 पार्टी की एक या एक से ज़्यादा राज्यों में सरकार है उनमें अब आम आदमी पार्टी शामिल हैं. इन तीनों पार्टियों के नाम भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है. 

Advertisement

सीएम ने क्रिटिक्स को भी कहा, शुक्रिया

इस मौके पर सीएम ने सबसे पहले अपने आलोचकों को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि हमारी क्रिटिक्स का तहे दिल से शुक्रिया. जब पार्टी बन रही थी, उस वक़्त न पैसा न आदमी था. पैसा तो खैर, आज भी नहीं है, लेकिन आदमी बहुत हैं. उन्होंने कहा, लेकिन ऊपर वाला हमारे साथ है. हम तो निमित्त मात्र हैं, कहां से चले थे और कहां तक आ गए, लेकिन ऊपर वाला हमसे देश के लिए कुछ करनावा चाह रहा है. 

याद आए सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

इस मौके पर सीएम ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया. सीएम ने कहा कि अगर आज इस अच्छे मौके पर दोनों होते तो और बढ़िया होता. वो देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं. देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें, जो कि देश की तरक्की नहीं चाहती हैं, वो आप (आम आदमी पार्टी) का विरोध कर रही हैं. इसके लिए ये सभी एकजुट हो गई हैं. 
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा, आप सोचिए, मनीष सिसोदिया को किस बात की सजा मिल रही है. फिर बोले, मनीष सिसोदिया ने 75 साल जो गरीब का बेटा गरीब ही था, सिसोदिया ने उस गरीब के सपनों को पर दिया. कहा कि 'मेरी पढ़ाई हिसार के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल में हुई वहां भी फ्रेंच और जर्मन नहीं सिखाते थे.'

Advertisement

पुराने साथियों को भी किया याद

सत्येंद्र जैन का कसूर था कि गरीब और अमीर को अच्छा इलाज देना चाहते थे, लेकिन उन्हें जेल में डाल दिया. वो घबरा नहीं रहे हैं, वो (सत्येंद्र जैन) तो भगत सिंह का चेला है. सीएम ने अपने संबोधन में अपने उन साथियों को भी याद किया, जो अब नहीं रहें हैं. इस दौरान उन्होंने संतोष कोहली, मीरा सन्याल, विपिन आदि को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि बहुत से अच्छी नौकरी छोड़कर आए हैं, संघर्ष किया है और सभी इस रास्ते पर चल रहे हैं कि मॉडर्न गवर्नेंस ला सकें. 

लोगों को गिनवाई आप की विचारधारा

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने AAP की विचार धारा को भी दोहराया. उन्होंने कहा, हमारी तीन विचारधाराएं, जिन्हें हमेशा याद रखना है. 

1. कट्टर ईमानदारी, मर जाएंगे देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे. एक टाइम की रोटी कम खाएंगे, बेईमानी नहीं करेंगे.

2. कट्टर देशभक्त, देश के लिए फांसी पर चढ़ जाएंगे

3. इंसानियत, इंसान को इंसान समझो, गुंडागर्दी नहीं करना है. गुंडागर्दी हमारी विचारधारा नहीं है, ये उनकी हो सकती है. 

सभी पार्टियां कहती थीं कि, चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए, इसलिए बेईमानी करनी पड़ती है. हमने दिखाया कि ईमानदारी से सफल सरकार चलाई जा सकती है.बल्कि ईमानदारी  से ही सफल सरकार चलाई जा सकती है. हम सबका सपना है कि भारत दुनिया में नं. 1 देश बने और लगता है कि शायद ये काम भगवान मुझसे ही कराना चाहता है. 

Advertisement

सीएम ने भाजपा पर कसा तंज?

हमने राजनीति को नई दिशा दी है. अभी तक चुनाव में ये लोग केवल गाली गलौज किया करते थे. एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी ही करते थे. जाति-धर्म के नाम पर सिर्फ इधर-उधर की बात करते थे. हम लोगों ने पहली बार इन सबको, सबसे बड़े नेता को एक फर्जी क्लास में बिठा दिया. इस दौरान सीएम ने यह भी कहा, वो पता नहीं असली स्कूल गए कि नहीं. इस जिंदगी में एक दिन उनको असली स्कूल में भी भेजेंगे. पहली बार देश की राजनीति में स्कूलों की बात होने लगी है. जहां हम जाते हैं चुनाव लड़ने, बाकी सभी पार्टी स्कूलों की बात करती हैं, अस्पतालों की बात करती हैं, मुहल्ला क्लिनिक की बात करती हैं. सुनकर अच्छा लगता है. उन्होंने कहा- यही है असली राजनीति

कार्यकर्ताओं से कहा, जेल जाने के लिए तैयार हो जाएं

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अब सारी पार्टियां कहती हैं, फ्री बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि हमने सबसे अभी ये कहलवा दिया है, आगे उनसे करवा भी देंगे. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, वो वेस्ट बंगाल में बोले थे, हमारी सरकार बनेगी तो इतने यूनिट फ्री बिजली देंगे. एक बार और याद दिला दूं. हम लोग आम आदमी पार्टी में मरने मिटने के लिए आए हैं. अगर किसी के मन में पद, धन, प्रतिष्ठा की इच्छा है तो या तो ये फीलिंग निकाल देना, या फिर पार्टी छोड़ देना.

Advertisement

सदस्यता के लिए जारी किया मिस्ड कॉल नंबर

उन्होंने कहा, इसके साथ ही हमें तैयार रहना होगा क्योंकि राष्ट्रविरोधी ताकतें सबको जेल में डालेंगी. कम से कम 8 से 10 महीने जेल में जाना पड़ेगा. हमने चुनाव में किसी को गाली नहीं दी. हम हमेशा सकारात्मक राजनीति की. मैने पिछले चुनाव में बोल दिया था, मेरे काम अच्छे लगे तो वोट देना. गोवा पंजाब गुजरात में काम पर वोट मांगा. ये पॉजिटिव राजनीति है. इस देश को हमने पहली बार पॉजिटिव राजनीति दी है. सीएम ने इस दौरान एक मिस्ड कॉल नंबर (98710110101) भी जारी कर लोगों से पार्टी की सदस्यता लेने की अपील भी की.

ऐसे अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी
साल 2011 में जब समाज सेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जन लोकपाल बिल के लिए अनशन किया था, तो उस लाखों की भीड़ में एक चेहरा ऐसा भी था, जो इन 11 सालों में अब राष्ट्रीय चेहरा बन चुका है. अन्ना आंदोलन के अर्जुन कहे जाने वाले अरविंद केजरीवाल को समझ आ गया था कि सिस्टम की गंदगी सिस्टम में रहकर ही साफ की जा सकती है. लिहाजा 26 नवंबर 2012 को राजनीतिक पार्टी का गठन हुआ और इसे नाम मिला आम आदमी पार्टी. 0 से शुरुआत करने वाली इस पार्टी की उपलब्धि है कि आज यह राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने दो बार हासिल किया जादुई आंकड़ा
बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद चौथे नंबर की पार्टी है जिसके देश में सबसे ज्यादा विधायक हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार है. एमसीडी पर भी कब्जा हो गया है. गुजरात और गोवा में पार्टी की एंट्री हो चुकी है. राज्यसभा में चौथे नंबर की पार्टी है, जिसके सबसे ज्यादा सांसद हैं. 2013 के आखिर में आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी. पार्टी ने दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और  70 में से 28 सीटों पर बाजी मार ली. कांग्रेस के साथ गठबंधन कर केजरीवाल सीएम बने, लेकिन ये सरकार सिर्फ 49 दिन चली. इसके एक साल बाद फिर से चुनाव है और आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीट हासिल कर जादुई आंकड़ा पा लिया. इसी तरह साल 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीटें हासिल हुईं. 

आंकड़ों में आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल तो पंजाब में भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 62, पंजाब में 92, गुजरात में 5 और गोवा में दो विधायक हैं. यानी, देशभर में कुल 161 विधायक हैं. इसके अलावा अब दिल्ली एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी का कब्जा है. गुजरात चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले ही दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे भी आए थे. पार्टी ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की है. हालांकि, लोकसभा में आम आदमी पार्टी का एक भी सांसद नहीं है. इसी साल मार्च में पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, राज्यसभा में 10 सांसद हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement