दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है जबकि 4 राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी भाजपा अब तक सरकार भी नहीं बना पाई है. रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से वर्चुअली पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुखातिब होते हुए ये बातें कही.
केजरीवाल ने कहा कि अभी भाजपा के नेताओं के बीच लड़ाई-झगड़े ही चल रहे हैं कि कौन क्या बनेगा और हमने सरकार भी बना ली और काम भी शुरू कर दिया है.
केजरीवाल ने AAP के विधायकों से क्या कहा...
केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हमारे मुख्यमंत्री, विधायकों ने शपथ भी ले ली. सरकार भी बन गई. हमारे मंत्री भी बन गए, इतने सारे काम भी कर दिए. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो चार राज्यों में जीती थी लेकिन अभी तक उनसे सरकार नहीं बन पा रही है. अभी उनके लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं, किसको मंत्री बनाएं, किसको ये बनाएं, किसको वो बनाएं. काम तो वो क्या करेंगे, उनसे उनकी सरकार ही नहीं बन पा रही है.
पंजाब के विधायकों से कहा- '3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता'
वहीं, पंजाब के विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश और भावुक हूं कि पंजाब के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. पिछले कुछ दिनों में मान साहब ने जबरदस्त काम किया है. केजरीवाल ने कहा, '3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता'. देश में भर में मान साहब की चर्चा है.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मंत्रियों और लोगों ने शपथ ली, लगा कि वो शपथ ले रहे हैं. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर जनता को सुरक्षा दी गई है. बर्बाद फसल का मुआवजा भी दिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया किया गया है, जिसके बाद दिल्ली वालों के कॉल आने लगे, अपने आप सुधार हुए हैं.
केजरीवाल ने खुद को बताया बड़ा भाई, कहा- भगवंत की लीडरशिप में काम करना है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बड़ा भाई हूं और भगवंत मान की लीडरशिप में काम करना है. भगवंत मान द्वारा दी जिम्मेदारी को पूरा करना है. कभी सोचा था कि MLA बनोगे? बड़े बड़े लोगों को हराने वाले घमंड न करें. किसी का किसी पद पर हक़ नहीं होता है. किसी ने गड़बड़ की तो पहले मौके पर सख्त सजा मिलेगी. बेईमानी मत करना और जनता के साथ बदतमीजी नहीं करना.
केजरीवाल ने कहा कि लोगों के काम कराने के लिए मंत्री के पास जाओ. अपने इलाके के एसपी, डीसी के पोस्टिंग के लिए न जाएं. मैंने सुना कि पहले ऐसा होता था, अब सब मान साहब के ऊपर छोड़ दो. कोई भ्रष्टाचार करें तो बताओ.
बता दें कि फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर भाजपा ने पांच में से चार राज्यों में जीत दर्ज की, जिसका परिणाम 10 मार्च को आया. उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगियों ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 255 सीटों पर जीत हासिल की. उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली हैं. वहीं, गोवा में भाजपा ने 40 में से 20 सीटें जीतीं, जबकि मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 60 में से 31 सीटें हासिल कीं.
ये भी पढ़ें