दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मी बढ़ाने वाले हैं. सूत्रों से खबर मिली है कि केजरीवाल महा विकास अघाड़ी (MVA) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. खास तौर पर शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र जाने की तैयारी मे हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) ने महाराष्ट्र में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी से बातचीत की है.
केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर सकते हैं, जहां AAP का वॉलंटियर बेस बड़ा है और एमवीए उम्मीदवारों का बैकग्राउंड विवादित नहीं है. केजरीवाल के अलावा, पार्टी के अन्य सीनियर नेता
भी दोनों पार्टियों के प्रचार करने जा सकते हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे या नहीं.
झारखंड में किसके लिए प्रचार करेंगे केजरीवाल?
महाराष्ट्र के अलावा अरविंद केजरीवाल के झारखंड जाने की भी खबरें हैं. यहां पर वो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जा सकते हैं. बता दें कि सूबे में जेएमएम इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टी है.
अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव के वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लिए प्रचार किया था. जमशेदपुर में कल्पना सोरेन के साथ एक संयुक्त रैली में केजरीवाल ने झारखंड के मतदाताओं से अपने आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का "बदला लेने" की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: BJP नेता ने लगाई प्रदूषित यमुना में डुबकी, CM आतिशी-केजरीवाल को दिया ये चैलेंज
गौर करने वाली बात है कि AAP और INDIA ब्लॉक के सहयोगियों NCP-SP, शिवसेना UBT और JMM के बीच दोस्ती दिल्ली सेवा संशोधन विधेयक के लिए बनी थी. JMM के संरक्षक शिबू सोरेन प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ अपना वोट देने के लिए लोकसभा आए थे, जिसका उद्देश्य दिल्ली की निर्वाचित सरकार की शक्ति को कम करना था.