scorecardresearch
 

ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP ने कहा- दिल्ली CM को अरेस्ट करना चाहती है एजेंसी

शराब नीति के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के तीसरे नोटिस के बाद भी आज जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने ईडी को भेजे अपने जवाब में कहा है कि वे जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. वहीं, AAP का कहना है कि एजेंसी केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal (File Photo)
Arvind Kejriwal (File Photo)

दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. केजरीवाल ने ईडी को अपना जवाब भेज दिया है. उनकी पार्टी (AAP) का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है. उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की जा रही है. AAP ने चुनाव से पहले नोटिस जारी करने पर भी सवाल उठाए हैं.

ED ने तीसरी बार जारी किया था नोटिस

बता दें कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला केस में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले दो बार नोटिस मिलने पर भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इसी क्रम को जारी रखते हुए अरविंद केजरीवाल अब तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

केजरीवाल ने 2 नोटिस के दिए थे जवाब

इससे पहले भी ED के भेजे गए 2 समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजकर सवाल खड़े किए थे. वह समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. पहले केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था. लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. दूसरा समन जब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा गया तो वह पंजाब विपश्यना ध्यान के लिए चले गए थे.

Advertisement

अब आगे क्या कर सकती है जांच एजेंसी?

अब सवाल उठता है कि बार-बार अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर रही ईडी के पास विकल्प है. दरअसल, तीसरे समन पर भी पेश ना होने पर दिल्ली के सीएम परेशानी में पड़ सकते हैं. वरिष्ठ वकील गीता लूथरा के मुताबिक प्रोसेस ये है कि ED के समन पर पेश ना होने पर जमानती वारंट, उसके बाद भी पेश ना होने पर गैर जमानती वारंट जारी होता है. उसके बाद भी पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी का प्रावधान है.

ED के पास और क्या विकल्प?

सीएम केजरीवाल के पेश ना होने पर अब ईडी के अधिकारी उनके आवास पर जाकर भाी पूछताछ कर सकते हैं. ठोस सबूत होने पर या सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement