मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी की उस पोस्ट पर नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने मुगल बादशाहों की बीवियों के बारे में पूछा था. नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी को मुस्लिमों का भस्मासुर कहा है.
Aajtak से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'ओवैसी मुस्लिमों के भस्मासुर हैं. ओवैसी समाज के अंदर विद्वेष फैलाने की नापाक कोशिश लगातार करते रहते हैं. ओवैसी तो यह बताएं कि जब मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, तो जब उनके स्मारकों पर कोई बात आती है तो ओवैसी को बेचैनी क्यों हो उठते हैं. उन्होंने आज मातृशक्ति का अपमान किया है'.
शिवराज सरकार के गृहमंत्री मिश्रा ने आगे कहा, 'महिलाओं के सम्मान और अधिकार की बात करते कभी ओवैसी आपको नहीं मिलेंगे, लेकिन जब भी मातृशक्ति के अपमान की बात आए, मातृभूमि के अपमान की बात आए ओवैसी बोलते मिलेंगे.'
मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास की खुदाई वाले ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'छोटी मानसिकता के लोग हैं. ट्वीट करते हैं क्योंकि छपास का रोग है. उन्होंने ऐसा किया इसलिए तो आप मुझसे पूछ रहे हो. यही वह चाहते हैं'.
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन ये बताओ कि मुग़ल बादशाहों की बीवियां कौन थी?'' इस बयान के बाद ओवैसी को मुस्लिम धर्मगुरुओं से लेकर तमाम लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है.