scorecardresearch
 

इन 8 मुद्दों पर खुलकर बोले ओवैसी, लाउडस्पीकर विवाद को बताया दो भाइयों का झगड़ा

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में AIMIM सासंद इम्तियाज जलील के घर पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद से लेकर संजय राउत तक कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)
असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय राउत के बयान पर ओवैसी ने जताई आपत्ति
  • राज ठाकरे की औरंगाबाद में होने वाली रैली पर भी साधा निशाना

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील के घर इफ्तार पार्टी पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 8 मुद्दों पर दो टूक अपना मत रखा.

Advertisement

ओवैसी ने लाउडस्पीकर विवाद से लेकर राणा दंपति और शिवसेना से लेकर बाबरी मस्जिद तक पर बात की. उन्होंने भाजपा और शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं ओवैसी ने किन 8 मुद्दों पर बातचीत की.

1. लाउडस्पीकर विवाद

महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी लाउडस्पीकर विवाद पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह दो भाइयों की बीच का झगड़ा है और संजय राउत को दोनों भाइयों को बैठाकर इस झगड़े को मिटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में होने वाली राज ठाकरे की सभा को लेकर AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने आपत्ति जताई है. 

2. भाजपा पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर रूल ऑफ लॉ नहीं है. हर उस राज्य में रूल बाइ बुलडोजर चल रहा है. यह मुसलमानों के लिए सही नहीं है. इस तरह का माहौल देश के लिए संविधान और ज्यूडिशरी के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि इन हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ बोलना चाहिए.

Advertisement

3. राज ठाकरे की सभा का विरोध

औरंगाबाद में होने जा रही राज ठाकरे की सभा को लेकर ओवैसी ने कहा कि सभा शहर के बीचोंबीच होनी है. AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह औरंगाबाद सहित पूरे राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखे. जलील ने कहा है कि राज्य का गृह विभाग एनसीपी के पास है और उनकी तरफ से सभा की इजाजत दे दी गई. 

4. राणा दंपति पर क्या बोले ओवैसी?

राणा दंपति पर असदुद्दीन ओवैसी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं और सांसद इम्तियाज जलील प्रधानमंत्री के घर के बाहर कुरान पढ़ेंगे तो सारी एजेंसियों को बुलाकर गोली चलवा दी जाएगी. राजद्रोह के केस पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बहुत अच्छी तरह से इसे देख रहा है, राजद्रोह का चार्ज साबित करना बेहद मुश्किल है. 

5. जयंत पाटील पर भी बरसे ओवैसी

एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटील पर भी ओवैसी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाटील ने कहा था कि महाराष्ट्र में एमआईएम माहौल खराब करना चाहती है. उन्हें सपनों में भी ओवैसी नजर आने लगे हैं तो उसमें मैं क्या करूं. ओवैसी ने पूछा कि अजीत पवार कब भाजपा में जाने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तो क्या मुझसे पूछा था.

Advertisement

6. संजय राउत के बयान पर आपत्ति

ओवैसी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने राज ठाकरे को हिंदुओ का ओवैसी कहा है. राउत को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि उनके तो पिताजी भी ओवैसी ही थे. संजय राउत ने यह बयान क्यों दिया उन्हें नहीं पता.

7. कॉमन सिविर कोड पर

ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कॉमन सिविर कोड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश में इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गोवा में अगर कोई हिंदू शादी करता है और उसकी पत्नी की उम्र 25 से 30 साल है तो वह दूसरी शादी कर सकता है. बीजेपी पर की सरकार गोवा में है, लेकिन अब बीजेपी वाले वहां इस पर कुछ नहीं कहते.

8. बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर

असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री असेंबली में खड़े होकर कहता है कि हमने बाबरी मस्जिद तोड़ी थी और इस पर राहुल गांधी शरद पवार सहमति जताते हैं. उन्होंने कहा कि यह सब लोग बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों के साथ बैठे हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement