कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की राजनीति में भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी पार्टी को फिर मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस के कई नेता तो अभी से राहुल गांधी को जन नायक बता रहे हैं, उन्हें देश को एकजुट करने वाला बता रहे हैं. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारत जोड़ो यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से राहुल गांधी की जमकर तारीफ की गई है.
राहुल गांधी जन नायक- गहलोत
अशोक गहलोत कहते हैं कि राहुल गांधी जन नायक बनने जा रहे हैं. उनकी भूमिका अलग रहने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका अलग रहती है. खड़गे जी अध्यक्ष बने हैं, उनका पूरा सम्मान है. पार्टी उनकी अध्यक्षता में काम करेगी. लेकिन जो जन नायक होता है, वो राष्ट्र नेता बनता है, वो प्रधानमंत्री होता है. यही भूमिका राहुल गांधी की है. इस भारत जोड़ो यात्रा की वजह से वे जन नायक बन चुके हैं. पूरे देश में उनका एक अलग औरा सा बन गया है.
गहलोत ने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी डर के मारे गांधी परिवार पर निशाना साधती है. उनको डर राहुल गांधी से लगता है. कांग्रेस मुक्त भारत की ये बात क्यों करते हैं? इनके मुंह पर ताले लग जाएंगे - भारत जोड़ो यात्रा सफल है. चुनाव करवाना अपने आप में एक चुनौती थी, बीजेपी अपने वहां करके दिखा दे.
भारत जोड़ो यात्रा क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा 150 दिन में 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. पदयात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित यह यात्रा अब तक चार राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने यानी नवंबर में महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस यात्रा के साथ जुड़ सकते हैं. अब तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दोनों नेताओं से मुलाकात की है.