केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रोए हैं. बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुन वे अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे. अब बक्सर में केंद्रीय मंत्री द्वारा जो आंदोलन चलाया जा रहा था, उसमें परशुराम चतुर्वेदी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. लेकिन उनके निधन ने अश्विनी चौबे को तोड़ दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि परशुराम चतुर्वेदी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. वे पिछले चार दिनों से केंद्रीय मंत्री के साथ उनके आंदोलन में जुड़े हुए थे. उनकी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हर प्रदर्शन में वे साथ दिख रहे थे. लेकिन अब जब उनका यूं निधन हो गया है, अश्विनी चौबे शोक में डूब गए हैं. उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं. इसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी वे फूट-फूट क रोने लगे और कैमरे में उनका हर आंसू कैद हो गया.
वैसे सोमवार को केंद्रीय मंत्री की यूं रोते हुए तस्वीर सामने आई है तो वहीं रविवार को वे एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. असल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में चल रही एक गाड़ी पलट गई थी. पटना जाने के क्रम में केंद्रीय मंत्री का स्कॉट पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस हादसे में कई पुलिस वाले घायल हुए थे. हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.