असम के इतिहास में पहली बार राज्य विधानसभा में कोई महिला वित्त मंत्री (First Finance Minister) बजट पेश करने जा रही हैं. असम विधानसभा (Assam Assembly) का बजट सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. असम की वित्त मंत्री (Assam Finance Minister) अजंता नियोग (Ajanta Neog) 16 जुलाई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट (Budget) पेश करने जा रही हैं. असम में हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की सरकार बनने के बाद ये पहला बजट होगा.
अंजता नियोग 2001 से 2016 तक तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार (Congress) में मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़ी और 29 दिसंबर को बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. पांच बार से विधायक चुनी आ रहीं अजंता नियोग ने पिछला विधानसभा चुनाव गोलाघाट सीट से जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बिटुपन सेकिया को 9,325 वोट से हराया.
ये भी पढ़ें-- असम के CM की मुस्लिमों से अपील- बढ़ती जनसंख्या सामाजिक खतरे की जड़, फैमिली प्लानिंग करें
11 मई को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अजंता नियोग को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसी के साथ उन्होंने असम की पहली वित्त मंत्री बन कर इतिहास रच दिया. वित्त विभाग के अलावा अजंता नियोग के पास सामाजिक कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी है.
अजंता नियोग के पति नागेन नियोग कांग्रेस के पूर्व नेता रहे थे. नागेन नियोग और आठ अन्य लोगों की 1996 में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) के हमले में मौत हुई थी.
अजंता नियोग ने पहली बार 2001 में गोलाघाट सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. तब उन्हें दस हजार से अधिक वोट से जीत मिली थी. तब से वो लगातार इस सीट से पांच बार विधायक चुनी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-- असम में जनसंख्या नियंत्रण पर नीति जल्द, कांग्रेस बोली- हमने भी किया था 'हम दो-हमारे दो' नारे का इस्तेमाल
असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. नुमाल मोमिन (Dr. Numal Momin) ने कहा कि असम में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट होगा. मोमिन ने अजंता नियोग के बजट पेश करने पर कहा, “ये असम सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण पहल की सही मिसाल है. वे असम की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं. वे बजट तैयार करके विधानसभा के पटल पर रखेंगी. मुझे उम्मीद है कि सभी वर्गों का इस बजट में ध्यान रखा जाएगा. विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए इसमें प्रावधान होंगे.”
ऐसा भी पहली बार हुआ है कि असम में विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ही आदिवासी समुदाय से हैं. स्पीकर विश्वजीत दैमारी बोडो आदिवासी समुदाय से हैं. वहीं डिप्टी स्पीकर डॉ नुमाल मोमिन गारो आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.