scorecardresearch
 

असम में खत्म हुआ सस्पेंस, बीजेपी ने हिमंत बिस्व पर जताया 'विश्वास', अगले सीएम होंगे

असम का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि इसके बाद शाम 4 बजे राज्यपाल के सामने बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

Advertisement
X
सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो-PTI)
सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म
  • हिमंत बिस्वा चुने गए विधायक दल के नेता
  • सोमवार को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

असम में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी ने हिमंत बिस्व सरमा पर 'विश्वास' जताया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा के नाम पर सहमति बनी है. माना जा रहा है कि आज शाम 4 बजे हिमंत बिस्व सरमा राज्यपाल जगदीश मुखी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को ही हिमंत बिस्व मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Advertisement

शुरुआत से ही हिमंत बिस्व सरमा के सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन पार्टी मौजूदा सीएम सर्वानंद सोनोवाल को नाराज नहीं करना चाहती थी. इसलिए करीब हफ्तेभर तक सीएम के नाम पर मंथन हुआ. शनिवार को दोनों नेताओं को दिल्ली भी बुलाया गया था. 

बताया जा रहा है कि हिमंत बिस्व सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद सर्वानंद सोनोवाल को दिल्ली बुलाया जा सकता है. उन्हें केंद्र में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है. असम के सीएम बनने से पहले सोनोवाल मोदी सरकार में 2014 से 2016 तक खेल मंत्री रह चुके हैं. 

विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए की मीटिंग भी होनी है, जिसमें असम गण परिषद (एजीपी) और यूपीपीएल भी शामिल होगी. उसके बाद शाम 4 बजे बीजेपी राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर असम में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. माना जा रहा है कि असम के नए मुख्यमंत्री कल ही शपथ ले सकते हैं.

Advertisement

असम की 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 60 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि, उसके सहयोगी एजीपी ने 9 और यूपीपीएल ने 6 सीटें जीती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement