scorecardresearch
 

हिमंत बिस्वा समेत NDA के अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा

असम में मुख्यमंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो गया है. विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा को नेता चुन लिया गया है. यानी असम के अगले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा होंगे. सर्वानंद सोनावाल इस रेस में पीछे रह गए हैं.

Advertisement
X
हिमंत बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने असम के राज्यपाल से मुलाकात की.
हिमंत बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने असम के राज्यपाल से मुलाकात की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्वानंद सोनोवाल ने दिया इस्तीफा
  • हिमंत बिस्वा सरमा होंगे नए सीएम
  • शाम 4 बजे राज्यपाल से होगी मुलाकात

असम में एक हफ्ते से जारी सीएम के नाम पर सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर सहमति बनी है. राज्य के अगले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ही होंगे. सर्वानंद सोनोवाल इस रेस में पिछड़ गए हैं. विधायक दल की बैठक में सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया था, जिस पर सभी ने सहमति जताई.

Advertisement

LIVE UPDATES

5:23 PM: हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के अन्य नेताओं ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के सहयोगी दल एजीपी, यूपीपीएल के नेता भी मौजूद रहे. एनडीए के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कल दोपहर 12 बजे गुवाहाटी में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा.
1:07 PM: बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर सहमति बनी है. अगले सीएम वही होंगे. सर्वानंद सोनोवाल और बीजेपी विधायक नंदिता गरसोला ने उनके नाम का प्रस्वात रखा था, जिस पर बाकी विधायकों ने सहमति जताई.
12:52 PM: असम के मौजूदा सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को इस्तीफा सौंपा.
12:18 PM: हिमंत बिस्व सरमा और सर्वानंद सोनोवाल एक ही कार से विधानसभा पहुंचे.
12:00 PM: विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हुई. इसी बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लगनी है.

Advertisement

सीएम की रेस में आगे कैसे निकले हिमंत?
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार सीएम पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी. यहीं से माना जाने लगा था कि इस बार पार्टी बदलाव की तैयारी कर रही है. हालांकि, चुनाव सर्वानंद सोनोवाल के चेहरे पर ही लड़ा गया. हालांकि, जब बीजेपी ने सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की, तभी से हिमंत बिस्वा सरमा को इस रेस में आगे माना जाने लगा था. कांग्रेस से बीजेपी में आए हिमंत बिस्वा नॉर्थ ईस्ट में पार्टी के बड़े चेहरे हैं. उन्हें नॉर्थ ईस्ट का चाणक्य भी कहा जाता है. 

इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा के इस रेस में जीतने की एक बड़ी वजह उनकी विजिबिलिटी भी है. पिछली सरकार में वो स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन हर जगह नजर आते थे. हिमंत कांग्रेस सरकार में भी एक्टिव थे और वो जो भी काम करते हैं उनका काम सबको नजर आता है.

सर्वानंद सोनोवाल ने कांग्रेस नेता राजिब लोचन पेगू को 43,192 वोट से हराकर माजुली में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. वहीं हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1,01,911 लाख वोटों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर कब्जा बरकरार रखा. 

कौन हैं असम के नए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा?
हिमंत बिस्वा सरमा का जन्म 1 फरवरी 1969 को गुवाहाटी के गांधी बस्ती, उलूबरी में हुआ. कैलाश नाथ शर्मा है. जिनकी मौत हो चुकी है. माता मृणालिनी देवी हैं. पत्नी का नाम रिनिकी भुयान है. उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने 1990 में ग्रेजुएशन और 1992 में पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 1991-1992 में कॉटन कॉलेज गुवाहाटी के जनरल सेक्रेटरी रहे. सरकारी लॉ कॉलेज से एलएलबी किया और गुवाहाटी कॉलेज से पीएचडी की डिग्री हासिल की. 

Advertisement

1996 से 2001 तक उन्होंने गुवाहाटी हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की. उसके बाद राजनीति में उतर आए. 2001 में असम के जालुकबारी से पहली बार जीते. 2006 में दूसरी और 2011 में तीसरी बार चुने गए. 2016 के चुनाव से एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए. 2016 और 2021 में फिर बीजेपी की टिकट पर जालुकबारी सीट से जीतकर आए. 

केंद्रीय मंत्री बनेंगे सोनोवाल!
सूत्रों के मुताबिक, हिमंत बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद सर्वानंद सोनोवाल को दिल्ली बुलाया जा सकता है. असम के सीएम बनने से पहले सोनोवाल मोदी सरकार में 2014 से 2016 तक खेल मंत्री रह चुके हैं. 

शाम 4 बजे तक तय हो सकता है नाम
जानकारी के मुताबिक, विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक भी होगी. जिसमें असम गण परिषद (एजीपी) और यूपीपीएल भी शामिल होगी. उसके बाद शाम 4 बजे बीजेपी राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर असम में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. माना जा रहा है कि असम के नए मुख्यमंत्री कल ही शपथ ले सकते हैं.

बीजेपी ने विधानसभा में 60 सीटें जीतीं
असम की 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 60 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि, उसके सहयोगी एजीपी ने 9 और यूपीपीएल ने 6 सीटें जीती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement