scorecardresearch
 

यूपी, नगालैंड और कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए आज कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इनमें उत्तर प्रदेश, नगालैंड और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट
  • यूपी, नगालैंड और कर्नाटक के लिए बीजेपी की सूची
  • उत्तर प्रदेश में 6 सीटों के लिए सूची जारी, दो सुरक्षित

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए आज कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इनमें उत्तर प्रदेश, नगालैंड और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें उत्तर प्रदेश के नौगावन सादत से संगीता चौहान, बुलंदशहर से उषा सिरोही, टूंडला (सुरक्षित) से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर (सुरक्षित) से उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह का नाम शामिल है.

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी

इसी तरह बीजेपी ने कर्नाटक में सीरा विधानसभा सीट से डॉ. राजेश गौड़ा, राजाराजेश्वरीनगर से मुनीरत्न को टिकट दिया है. नगालैंड में पुंगरों-किफिरे सीट से लिरिमांग संगतमा को टिकट दिया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 
 

3 नवंबर को चुनाव, 10 को गिनती


बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. इन सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे और 10 नवंबर को मतगणना होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement