कांग्रेस अपने खोए हुए सियासी जनाधार को दोबारा से वापस पाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू की है. देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में युवाओं के बीच अपनी पैठ जमाने के लिए कांग्रेस नए तरीके आजमा रही हैं. कांग्रेस चुनावी राज्य उत्तराखंड में युवाओं का दिल जीतने के लिए बेरोजगार युवा चौपाल लगा रही है तो गोवा में फुटबॉल टूर्नामेंट करा रही है. इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया बोल' कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके जरिए युवा नेताओं और प्रवक्ता की तलाश कर रही है.
बेरोजगार युवा चौपाल कार्यक्रम
उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता की वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस युवाओं को साधने में जुटी है. उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस बेरोजगार युवा चौपाल लगा रही है, जिसमें पार्टी के नेता युवाओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि 'युवा क्या चाहता है'. इसके साथ ही युवाओं से विवरण प्राप्त करने के फॉर्म भी भरे जा रहे हैं और टोल फ्री नंबर से संपर्क किया जा रहा है.
कांग्रेस के तमाम नेता इस अभियान के तहत गांवों में रात्रि प्रवास भी कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता युवाओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनकी अपेक्षाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह कांग्रेस चुनाव से पहले घोषणापत्र के लिए जमीनी मुद्दों को भी चिन्हिंत कर रही है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देविंदर यादव ने आजतक से बातचीत में बताया कि हमारे सदस्यता अभियान को विशेष रूप से राज्य के युवाओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. युवा देश का भविष्य है और उनकी आवाज हमारे लिए मायने रखती है. युवा किसी भी चुनाव में सबसे बड़े प्रभावशाली और राय बनाने वालों में से एक हैं. युवाओं के मुद्दे हमारी पहली प्राथमिकताओं में हैं.
यूपी में कांग्रेस की नजर युवा वोटर पर
उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी संभाल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस यूपी में बेरोजगारी के मुद्दे पर अभियान चलाया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में घर-घर जाकर बेरोजगारी भत्ता फार्म भरवा रहे हैं. इस फॉर्म को भरने वाले युवाओं को यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सत्ता में आने पर पार्टी द्वारा उनकी मांगों को एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा और यदि उन्हें नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें बेरोजगारी बत्ता दिया जाएगा.
गोवा में कांग्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट
गोवा में तीन महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस गोवा की सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस ने युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए 'यूथ कांग्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट' की शुरुआत की. राहुल गांधी ने गोवा दौरे पर फुटबॉल को किक मारकर 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज किया था.
यूथ कांग्रेस का यंग इंडिया बोल
कांग्रेस की यूथ कमेटी चुनावी बिगुल फूंकने से पहले युवा लीडरशिप खड़ी करने में जुट गई है. यूथ कांग्रेस ने यंग इंडिया बोल नाम से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसके जरिए युवा नेताओं की तलाश कर रही. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बताते हैं कि इस अभियान के पीछे का उद्देश्य संगठन के संभावित प्रवक्ताओं की पहचान करना है जो बाद में चुनावी राज्यों में प्रचार करने के साथ-साथ युवा मतदाताओं से जुड़ेंगे.
कांग्रेस का यंग इंडिया बोल अभियान 20 अगस्त को पूरे देश में शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत जिला और राज्य स्तर पर लगभग 9,000 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जबकि 1,000 लोगों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया. इन 10,000 लोगों में से 280 प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है.
युवा चेहरों तलाश में कांग्रेस
यंग इंडिया बोल की भाषण प्रतियोगिता 5 विषयों पर आधारित थी, जिनमें बेरोजगारी, कीमतों में बढ़ोतरी, किसान विधेयक, महिला सुरक्षा और कोविड कुप्रबंधन. इन्हीं पांचों विषय पर उनकी राय जाना गया है कि युवाओं क्या सोचते हैं.
श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना था. फाइनलिस्ट को युवा कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में चुना जाएगा जो आगामी पांच विधानसभा चुनावों में नुक्कड़ सभाओं का प्रचार करेंगे और उनका आयोजन करेंगे. युवाओं से जुड़ने के लिए नवीन विचारों का उपयोग करने की यह रणनीति राहुल गांधी के दिमाग की उपज है. राहुल गांधी चाहते हैं कि अधिक से अधिक युवा युवा कांग्रेस में शामिल हों और उन्हें देश की राजनीति में आगे बढ़ाया जाए.