
अगले साल होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. बुधवार को भी भारतीय जनता पार्टी में भर्ती अभियान जारी रहा. बीजेपी में बुधवार को पंजाब चुनाव से पहले कई बड़ी हस्तियों ने पार्टी ज्वाइन की.
बुधवार को सरदार छत्रपाल सिंह, हरिंदर सिंह एडवोकेट, जगमोहन सिंह सैनी, निर्मल सिंह मोहाली, कुलदीप सिंह, जसविंदर सिंह और कर्नल जैबंस सिंह ने भाजपा ज्वाइन की.
हाल ही में साथ आए थे जितिन प्रसाद
गौरतलब है कि बीजेपी में कुछ दिन पहले ही जितिन प्रसाद शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को छोड़ जितिन प्रसाद बीजेपी के साथ आ गए. ब्राह्मण समाज में नाराजगी के बीच इसे बीजेपी का अहम कदम माना गया.
अगले साल कहां-कहां होना है चुनाव?
आपको बता दें कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही कमर कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगातार हलचल तेज़ है. इन दो राज्यों के अलावा अगले साल उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होना है. इनके अलावा अगले साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी चुनाव होना है.