scorecardresearch
 

क्या स्वाति मालीवाल प्रकरण ने आसान कर दी मुख्यमंत्री के लिए आतिशी की राह?

आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्वाति मालीवाल प्रकरण ने मुख्यमंत्री के लिए आतिशी की राह आसान कर दी?

Advertisement
X
आतिशी और स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
आतिशी और स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर बाहर आने के बाद रविवार को इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. उसके बाद सबकी नजरें इस बात पर टिक गई थीं कि दिल्ली की पॉलिटिक्स में अब वो कौन सा ट्रंप कार्ड चलने वाले हैं? अब उस चेहरे से पर्दा उठ गया है. आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुन लिया गया है.

Advertisement

आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी, अब ये तय हो गया है. ऐसे में बात इसे लेकर भी हो रही है कि क्या स्वाति मालीवाल प्रकरण ने मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए आतिशी की राह आसान कर दी? दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की गिनती आम आदमी पार्टी के सबसे मुखर नेताओं में होती थी.

आम आदमी पार्टी की महिला नेताओं की कतार में स्वाति का नाम सबसे आगे हुआ करता था लेकिन सीएम हाउस में अपने साथ हुई मारपीट के प्रकरण के बाद स्वाति पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन गई हैं. स्वाति संसद के भीतर और बाहर आम आदमी पार्टी को घेर रही हैं. उनके प्रकरण को लेकर विपक्षी पार्टियां भी सीएम केजरीवाल पर हमलावर हैं, खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी). बीजेपी स्वाति मालीवाल प्रकरण के बहाने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केजरीवाल को घेर रही है.
 
अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले पर जनता की अदालत में जाने की बात कही है. सीएम पद से इस्तीफा देकर सीएम आवास खाली करके वे ‘शीश महल’ के आरोपों की भी धार कुंद कर देंगे लेकिन महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब दे पाना उनके लिए इतना आसान नहीं होता क्योंकि स्वाति मालीवाल प्रकरण के मुख्य आरोपी विभव कुमार खुद सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए थे. विधानसभा चुनाव में भी स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतरी दिखें तो हैरानी नहीं होगी. ऐसे में उन्हें जवाब देने के लिए केजरीवाल के पास आतिशी जैसा मुखर चेहरा जरूरी था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', आतिशी के नाम के ऐलान पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

आतिशी ये काम किसी भी दूसरे नेता फिर चाहे वो सौरभ भारद्वाज हों या कैलाश गहलोत. इन सबकी तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगी. पिछले 10 साल से बीजेपी का देशभर में डंका बजा हुआ है. वो एक के बाद एक राज्यों मे सरकार बनाती जा रही है लेकिन दिल्ली उनके लिए अभेद्य किला बनी हुई है. लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के बाद बीजेपी को इस बार अपने लिए अच्छी उम्मीदें हैं. पार्टी की नई नवेली सांसद बांसुरी स्वराज सरकार के खिलाफ मुखर हैं. अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान स्मृति ईरानी भी दिल्ली में खासी सक्रिय नजर आईं.

यह भी पढ़ें: सियासत में 'आतिशी' है दिल्ली की नए CM की पारी... 4 साल में विधायक, मंत्री और अब मुख्यमंत्री!

स्वाति मालीवाल, बांसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी की आक्रामक तिकड़ी महिला सुरक्षा पर अरविंद केजरीवाल को घेरेगी तो उनकी पार्टी के पास भी जवाब देने के लिए सीएम आतिशी के रूप में मजबूत चेहरा होगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कामयाबी के पीछे  महिला वोटबैंक का बड़ा रोल रहा है और अब सीएम के लिए आतिशी का नाम आगे किया जाना बताता है कि पार्टी अपने कोर वोटबैंक को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

Live TV

Advertisement
Advertisement