उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा को मैदान में उतारा है. हालांकि चर्चा तो ये थी कि रामपुर से सपा आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दे सकती है. लेकिन आजम खान ने सोमवार को समर्थकों के बीच पहुंच कर आसिम राजा के नाम की घोषणा कर दी. कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने के दौरान आजम खान का उनका दर्द छलक उठा. उन्होंने जेल में बंद होने से लेकर बीमार होने तक की दास्तां बयां की. सपा नेता आजम खान ने कहा कि ये फैलाया गया कि मैं देश का माफिया नंबर-1 हूं. मैंने ना जाने कितनी जमीन-दौलत लूटी है. मैं बहुत बड़ा अपराधी हूं. लेकिन हकीकत ये है कि कुर्सियों पर बैठे लोग हमारे वकील को बोलने तक नहीं देते थे. 5 महीने तक जमानत पर फैसला रुका रहा.
आजम खान ने कहा कि मुझ पर जो जिन धाराओं में मुकदमा हुआ, वो धाराएं आजाद हिंदुस्तान में पहली बार किसी शख्स पर लगी हैं. उन्होंने कहा कि इतने मुकदमों में मेरे ऊपर एक मुकदमा भी करप्शन, बेईमानी या घूसखोरी का नहीं है. मुझ पर ऐसे मुकदमे लादे गए कि आप मेरे दिल का हाल सोच भी नहीं सकते. बहुत सी चीजें ऐसी थीं जो जेल में हमसे पूछी जाती थीं. वहां तो सिर्फ एक परेशानी थी कि मैं जेल में हूं, लेकिन मेरे साथियों ने, मेरे चाहने वालों ने जितने जुल्म सहे हैं, ये सुनकर दुख होता है. मैं अभी आपके बीच हूं जमानत पर हूं बरी नहीं हुआ हूं. हमारी जेल कैसी थी या कैसी नहीं थी ये अलग बहस है.
आजम खान ने कहा मेरी गलती ये है मैं आपके बच्चों के हाथों में कलम देना चाहता था. हमने जिस खूबी से दो हुकूमतों की ताकत का मुकाबला किया है, वो सब आपके सामने है. जमीन के मामले में आजम खान ने कहा कि कुछ लोगों ने चेक और ड्राफ्ट से पैसा लिया और कह दिया कि आजम खान ने जमीनें छीनी हैं. लेकिन मुझे मालूम तक नहीं है कि वह जमीन कहां हैं. आजम खान ने कहा कि पौने 4 बीघा जमीन के लिए मुझे माफिया कहा गया. मैं अपराधी नहीं हूं, जिसके खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज किए गए.
आजम खान ने कहा कि जेलों में लोग मारे जाते हैं और जिस जेल में हमारा पूरा परिवार था, वो जेल हिंदुस्तान की मशहूर जेल है, उसे सुसाइडल जेल कहा जाता है यानी खुदकुशी की जेल. आए दिन वहां लोग सुसाइड करते हैं. सोचा होगा कि ये 3 लोगों में से कोई एक तो कमजोर पड़ेगा ही. लेकिन मैं कहता हूं कि जमीन वालों के साथ इंसाफ करो. अगर तुम इंसाफ नहीं करोगे तो फिर ऊपर वाला इंसाफ करेगा. जब वह हिसाब करेगा, तो तुम कुछ नहीं कर सकोगे. आजम खान ने आसिम राजा को लेकर कहा कि इनके पास लंबा सियासी तजुर्बा है.
सपा नेता आजम खान बोले कि हमारी सरकार बननी तय थी और इस हद तक डेमोक्रेसी पर यकीन था कि जिन बंगलों में हम रहते थे, उसकी सफाई शुरू हो गई थी. लेकिन सरकार क्यों नहीं बनी, यह बड़ी बहस है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन नेताओं से बात होनी है जिन पर चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी थी. साथ ही ये भी मंथन किया जाएगा कि कहां कमी रह गई.