पश्चिम बंगाल में सत्तासीन पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब उनके एक ट्वीट के चलते तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच द्वंद शुरू हो गया है. उनके ट्वीट पर पलटवार जवाब दिया है बीजेपी की नेता अग्निमित्र पॉल ने...
दरअसल ये पूरा वाकया मंगलवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल से जुड़ा है. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुई झड़प के बाद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी से सवाल किया- क्या होगा अगर बंगाल सरकार भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल अपनाकर उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर बुलडोजर भेज दे जिन्होने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया? क्या तब भी बीजेपी अपनी इस नीति पर कायम रहेगी?
What if Bengal used Bhogiji Ajay Bisht’s model & sent bulldozers to homes of BJP workers who destroyed public property yesterday?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 14, 2022
Will BJP stand by own policy or get their chadds in a twist?
हिम्मत है तो चला कर दिखाओ बुलडोजर
इस पर अग्निमित्र पॉल ने आजतक से एक बातचीत में महुआ मोइत्रा पर पलटवार किया. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो हमारे एक भी कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर चला कर देख लें. हम अगर प्यार से बात करेंगे, तो हम प्यार से बात करेंगे. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को आप मामले में फसाएंगे, मारेंगे-पीटेंगे, तो याद रखिए मार का बदला मार होता है.
अग्निमित्र पॉल बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं. वह आसनसोल दक्षिण सीट से पार्टी की विधायक हैं. वहीं राज्य बीजेपी में जनरल सेक्रेटरी भी हैं.
टूट गया ACP का हाथ
मंगलवार को बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करने की तैयारी की थी. बीते कुछ वक्त में ममता सरकार पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी ने इसी के लिए कोलकाता में सचिवालय तक मार्च निकालने की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस को पहले से इसकी जानकारी थी, ऐसे में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई थी. बाद में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ. कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर देबजीत चटर्जी के तो हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उनका अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा कई जगहों पर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए.