तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन के साथ उनकी शादी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में विवादित बयान देने वालों की फेहरिस्त में बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का नाम जुड़ गया है. जिन्होंने नुसरत जहां को उनकी शादी के बारे में बयान देने पर 'फ्रॉड' कहा है.
अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि नुसरत ने शादीशुदा महिला के रूप में संसद में शपथ ली थी. नुसरत जहां ने अब अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि उद्योगपति निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारत में अमान्य है.
'पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन शादी रजिस्टर कराने से नुसरत करती रहीं इनकार' निखिल ने किया खुलासा
नुसरत जहां पर दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा है ''क्या फ्रॉड है, जिसे TMC द्वारा टिकट दी गई. जिसने शपथ ली थी, वो अब कह रही है कि उसने शादी तक नहीं की, उसने सिंदूर भी लगाया, एक रथ खींचा, पूजा की और चुनाव जीता.''
आपको बता दें कि साल 2019 में नुसरत जहां और निखिल जैन ने कोलकाता में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में एक कपल की तरह भाग लिया था. घोष ने केवल नुसरत जहां पर ही टिप्पणी नहीं की, बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी टिप्पणी की है, जिन्होंने साल 2019 में निखिल और नुसरत के रिसेप्शन में भाग लिया था.
घोष ने कहा ''ममता बनर्जी कैसे ऐसे व्यक्ति की शादी में जा सकती हैं जो विवाहित ही नहीं है. सिंदूर लगाती हैं, गर्भवती हो रही हैं और उसके बाद कह रही हैं कि विवाहित नहीं हैं.''