scorecardresearch
 

बंगाल: दुर्गा पूजा पर क्या है अफवाह? जिस पर ममता बनर्जी कह रही हैं साबित करो

किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना ममता ने कहा कि एक पार्टी का आईटी सेल इन सब अफवाहों के पीछे है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो- पीटीआई)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बीच दुर्गा पूजा बंद करने की अफवाह
  • ममता-पुलिस ने लोगों को चेताया, एक्शन होगा
  • सीएम ममता ने कहा- अभी इस पर मीटिंग तक नहीं हुई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में एक राजनीतिक पार्टी अफवाह फैला रही है कि दुर्गा पूजा को अनुमति नहीं दी गई है. ममता इस अफवाह पर बेहद खफा दिखीं. उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि कोई भी ये साबित करे कि दुर्गा पूजा बंद कर दी गई है तो वह पब्लिक के सामने कान पकड़कर 100 बार उठक-बैठक करेंगी. 

Advertisement

अगर वे साबित करने में असफल रहते हैं तो फिर उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करना चाहिए. ममता बनर्जी मंगलवार को पुलिस दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. 

सुबह से ही अफवाह सुन रही हूं

उन्होंने कहा, " सुबह से ही मैं ये अफवाह सुन रही हूं कि इस साल राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इसे साबित करें, नहीं अपना कान पकड़ कर उठक बैठक करो, यदि तुम अपना दावा साबित कर सकते हो कि सचमुच में सरकार ने ऐसा कदम उठाया है तो मैं अपने कान पकड़ कर 100 बार जनता के सामने उठक बैठक करुंगी, मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं."

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एक राजनीतिक दल दुर्गा पूजा के बारे में गलत अफवाह उड़ा रहा है. हमने अब तक दुर्गा पूजा के बारे में कोई मीटिंग नहीं की है, हम एक महामारी के बीच में है. ममता बनर्जी ने कहा सरकार दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ अब मीटिंग करने ही वाली है. तब इस पर तय किया जाएगा. 

Advertisement

इन अफवाहों के पीछे एक पार्टी का 'आईटी सेल'

किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना ममता ने कहा कि एक पार्टी का 'आईटी सेल' इन सब अफवाहों के पीछे है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ममता ने कहा, "सभी जानते हैं कि ऐसा किसने किया है, मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, ये अफवाह वही लोग फैला रहे हैं जिन्होंने कभी दुर्गा पूजा नहीं किया है. 

अफवाह फैलाने से बाज आएं

वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने ऐसा ही एक पोस्ट साझा कर लोगों को आगाह किया है कि वे अफवाह फैलाने से बाज आएं. पुलिस ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है, ऐसा अबतक कोई फैसला नहीं किया गया है, कृपया इसे फॉर्रवर्ड न करें, ऐसा करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. राज्य में जिंदगी पटरी पर आ रही है, लेकिन संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं. 

सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 3077 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1,83,865 हो गई है. 

Advertisement
Advertisement