scorecardresearch
 

बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में चुनाव को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई है. एक अधिवक्ता द्वारा दाखिल इस याचिका में आयोग के इस फैसले पर रोक लगाने के निर्देश देने की मांग की गई है. 

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसी हफ्ते सूचीबद्ध हो सकती है याचिका 
  • धार्मिक नारों पर FIR दर्ज करने की मांग

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. ऐसे में एक अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में चुनाव कराने को चुनौती दी है. याचिका सुनवाई के लिए इसी हफ्ते सूचीबद्ध हो सकती है.  

Advertisement

पश्चिम बंगाल के आठ चरणों में मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग का आठ चरणों में मतदान कराने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत जीने के अधिकार का उल्लंघन है. लिहाजा कोर्ट निर्वाचन आयोग को ऐसे चुनाव कराने से रोके. याचिका में कहा गया है कि चुनावी सभाओं में धार्मिक नारे लगाए जा रहे हैं. ये जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (3) और 125 का उल्लंघन है. 

याचिका में कहा गया है कि आयोग ने उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कोर्ट सीबीआई को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दे. क्योंकि ये नारा लोगों की भावनाएं भड़का सकता है. इसलिए इस पर रोक लगे और जिन लोगों ने ये नारे जनसभाओं और राजनीतिक जुलूस जलसों और विभिन्न माध्यमों से  चुनाव प्रचार के दौरान लगाएं या इस्तेमाल किए हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. याचिका सुनवाई के लिए इसी हफ्ते सूचीबद्ध हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी की शाम पश्चिम बंगाल में आठ, असम में तीन और तमिलनाडु व केरल के साथ पुडुचेरी में एक दिन एक चरण में मतदान कराने का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया था. इसके तीसरे दिन ही ये याचिका सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में पहुंच गई है. वैसे इस याचिकाकर्ता वकील पर सुप्रीम कोर्ट पहले भी कई बार बिना ठोस तथ्यों के पीआईएल दाखिल करने पर जुर्माना तक लगा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement