पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बंधोपाध्याय के बागी तेवर एक बार फिर सामने आए हैं. इस बार उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है.
दरअसल, रविवार को हुगली में नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक (I-PAC) के लोग कहां हैं. जिन लोगों ने खोज-खोज कर कैंडिडेट के नाम दिए थे, वो लोग अब कहां गए. मैदान में क्यों नहीं उतरते. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बाजार में उतरना तो मुझे ही पड़ रहा है. मुझे ही मेहनत करनी पड़ रही है.
TMC सांसद कल्याण बंधोपाध्याय यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि दलाली के समय तो बहुत लोग मिल जाएंगे. लेकिन काम हम लोग ही आएंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कल्याण बंदोपाध्याय ने TMC के अभिषेक बनर्जी के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ भी आवाज उठाई थी.
इतना ही नहीं पार्टी के नेता मदन मित्र ने भी कल्याण की तरह अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभिषेक इतने व्यस्त हो चुके हैं कि अब उनसे मुलाकात ही नहीं हो पाती है. गौरतलब है कि इसके बाद ममता और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें भी आने लगीं.
बता दें कि नगर निगम चुनाव के उम्मीदवारों की सूची को लेकर TMC में अनबन शुरू हो गई. पहली लिस्ट प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक द्वारा बनवाई गई थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की मीटिंग बुलानी पड़ी थी. इसके बाद एक नई सूची बनाई गई. इसमें वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया.