scorecardresearch
 

'अनस्टेबल PM कैंडिडेट', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर, बिहार में गिरे ब्रिज का जिक्र

नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. नीतीश ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई थी. ऐसे में अब विपक्ष की दूसरी बैठक में उनपर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर
नीतीश कुमार के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महाजुटान चल रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आज यानी मंगलवार को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. इसी बीच बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को टारगेट करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में नीतीश को 'अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर उम्मीदवार' बताया गया है.  इतना ही नहीं इन पोस्टर्स में बिहार में हाल ही में गिरे ब्रिज की तस्वीर भी लगाई गई है. 

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने पिछले दिनों राज्यों में जा जाकर क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात भी की थी. इसके बाद इसी साल जून में पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी. इसमें 15 दल शामिल हुए थे. ऐसे में अब नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए बेंगलुरु में पोस्टर लगाए गए हैं. 

 

बताया जा रहा है कि ये पोस्टर एयरपोर्ट रोड पर विंडसर मैनर ब्रिज पर लगाए गए हैं. इनमें लिखा है कि बेंगलुरु नीतीश कुमार के लिए रेड कार्पेट बिछाता है. साथ ही पोस्टर में ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख का भी जिक्र किया गया है. 

Advertisement

बेंगलुरु में जुटे 26 दलों के नेता

बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 26 दलों के नेता जुटे हैं. सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं के लिए डिनर रखा था. बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement