भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान कराया गया. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
शाम 5 बजे तक भवानीपुर उपचुनाव में 53.32 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि समसेरगंज में 78.60% तो जांगीपुर में 76.12% मतदान हुआ है.
बीजेपी का दावा है कि सेंट थॉमस स्कूल के बूथ नंबर 74, 78 और 79 पर टीएमसी फेक वोट डाल रही है.
दोपहर 3 बजे तक समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर तेज मतदान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं वहां पर अब तक कम मतदान हुआ है. भवानीपुर सीट पर 3 बजे तक 48.08 फीसदी तो समसेरगंज सीट पर 72.45 फीसदी और जांगीपुर सीट पर 68.17 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर सवा तीन बजे अपना वोट डालेंगी. भवानीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है, शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी दोपहर दो बजे अपना वोट डालेंगे.
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.73 फीसदी, समसेरगंज सीट पर 40.23 फीसदी, जांगीपुर सीट पर 36.11 फीसदी मतदान हुआ है.
Odisha: 24.76 % voter turnout recorded till 11 am in Pipili Assembly bypoll 2021
— ANI (@ANI) September 30, 2021
बंगाल के भवानीपुर में मतदान जारी है, सुबह नौ बजे तक यहां पर सिर्फ 7.5 फीसदी वोटिंग हुई है.
Distribution of sanitizer & gloves among the Electors at the Polling Station No 59A St Pauls Boarding & Day School under 159 Bhabanipur Assembly Constituency of Kolkata South District. @SpokespersonECI @ECISVEEP @rajivkumarec pic.twitter.com/hm6wKK0CH9
— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) September 30, 2021
Odisha: Voting for by-poll begins in Pipili, Puri
— ANI (@ANI) September 30, 2021
"We have made appropriate arrangements and have deployed extra security at sensitive polling booths. There are 32 mobile parties deployed for this election," says SP Puri Kanwar Vishal Singh pic.twitter.com/6LZgTm7nNB
भवानीपुर में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल की ओर से टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मसीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा.
Madan Mitra (TMC MLA) has purposely shut the voting machine here as he wants to capture the booth: Priyanka Tibrewal, BJP candidate for Bhabanipur by-poll at polling booth of ward number 72 pic.twitter.com/lFB5hQytTY
— ANI (@ANI) September 30, 2021
भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा देखने को मिली थी, ऐसे में सुरक्षा को काफी कड़ा किया गया है. बीजेपी की ओर से लगातार ममता सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा था. भवानीपुर समेत अन्य दो सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी अलग से स्पेशल वाहनों को लगाया गया है और बूथ की सुरक्षा पुलिस के हाथ में दी गई है.
#WestBengalBypolls | Security deployment at a polling booth of ward number 71 in Bhabanipur
— ANI (@ANI) September 30, 2021
Besides Bhabanipur, bypolls will also be held in Shamsherganj and Jangipur in the Murshidabad district. pic.twitter.com/P1HAShSrRX
#WestBengalBypolls | Polling begins in Bhabanipur, polling is scheduled to end at 6:30 pm, according to State CEO
— ANI (@ANI) September 30, 2021
(Visuals from Mitra Institution polling booth) pic.twitter.com/fgW9fvMsbb
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर मतदान शुरू हो गया है, सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से है. जबकि सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं.
यहां पोलिंग सेंटर्स के आसपास धारा 144 लगाई गई है. पोलिंग को देखते हुए 13 QRT टीम, 22 सेक्टर मोबाइल, 9 HRFS, सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड समेत अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं.