scorecardresearch
 
Advertisement

Bhabanipur Bypolls Updates: कड़ी सुरक्षा में हुई वोटिंग, 5 बजे तक 53.32% मतदान

aajtak.in | कोलकाता | 01 अक्टूबर 2021, 12:19 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर आज हर किसी की नज़र टिकी है. बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, इसमें से एक सीट काफी खास है. भवानीपुर विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल टक्कर दे रही हैं.

बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल (फाइल फोटो) बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर उपचुनाव
  • भवानीपुर विधानसभा सीट पर सभी की नज़र
  • बंगाल सीएम ममता बनर्जी लड़ रही हैं चुनाव
  • बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल दे रही हैं चुनौती

भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान कराया गया. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक मतदान

Posted by :- Surendra Verma

शाम 5 बजे तक भवानीपुर उपचुनाव में 53.32 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि समसेरगंज में 78.60% तो जांगीपुर में 76.12% मतदान हुआ है.

4:48 PM (3 वर्ष पहले)

TMC पर फेक वोट डलवाने का आरोप

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी का दावा है कि सेंट थॉमस स्कूल के बूथ नंबर 74, 78 और 79 पर टीएमसी फेक वोट डाल रही है.

4:41 PM (3 वर्ष पहले)

भवानीपुर में 3 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

दोपहर 3 बजे तक समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर तेज मतदान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं वहां पर अब तक कम मतदान हुआ है. भवानीपुर सीट पर 3 बजे तक 48.08 फीसदी तो समसेरगंज सीट पर 72.45 फीसदी और जांगीपुर सीट पर 68.17 फीसदी मतदान हुआ है.

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

तीन बजे के बाद ममता डालेंगी वोट

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर सवा तीन बजे अपना वोट डालेंगी. भवानीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है, शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी दोपहर दो बजे अपना वोट डालेंगे. 

Advertisement
11:29 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में सुबह 11 बजे तक का मतदान

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.73 फीसदी, समसेरगंज सीट पर 40.23 फीसदी, जांगीपुर सीट पर 36.11 फीसदी मतदान हुआ है. 

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा की पीपली सीट पर 11 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Mohit Grover
9:29 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह नौ बजे तक 7.5 फीसदी मतदान

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के भवानीपुर में मतदान जारी है, सुबह नौ बजे तक यहां पर सिर्फ 7.5 फीसदी वोटिंग हुई है. 
 

8:14 AM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी उपचुनाव जारी

Posted by :- Mohit Grover
7:57 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Posted by :- Mohit Grover


भवानीपुर में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल की ओर से टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मसीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा. 

Advertisement
7:36 AM (3 वर्ष पहले)

ईवीएम की सुरक्षा पर भी नज़र

Posted by :- Mohit Grover

भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा देखने को मिली थी, ऐसे में सुरक्षा को काफी कड़ा किया गया है. बीजेपी की ओर से लगातार ममता सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा था. भवानीपुर समेत अन्य दो सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी अलग से स्पेशल वाहनों को लगाया गया है और बूथ की सुरक्षा पुलिस के हाथ में दी गई है. 

7:32 AM (3 वर्ष पहले)

भवानीपुर में मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर मतदान शुरू हो गया है, सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. यहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से है. जबकि सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं. 

यहां पोलिंग सेंटर्स के आसपास धारा 144 लगाई गई है. पोलिंग को देखते हुए 13 QRT टीम, 22 सेक्टर मोबाइल, 9 HRFS, सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड समेत अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं. 

Advertisement
Advertisement