कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंच चुकी है. कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा कर्नाटक, तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र पहुंची है. यहां पर राहुल गांधी को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का साथ भी मिल गया है. आदित्य ने राहुल के साथ मार्च किया है और बड़ा सियासी संदेश देने का प्रयास रहा है. अब अटकलें तो पहले से लग रही थीं कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के साथ उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार जुड़ेंगे. अभी के लिए आदित्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 14 दिन चलने वाली है. राहुल अलग-अलग क्षेत्रों में जा जनता की परेशानियों को समझने वाले हैं और कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश करेंगे. उनकी इस यात्रा को महाराष्ट्र में एनसीपी और उद्धव खेमे की शिवसेना का पहले ही समर्थन मिल चुका है. इस समय राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. खुद राहुल का भी अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को उनकी तरफ से नादेड़ में एक छात्र को लैपटॉप भी गिफ्ट में दिया गया था. असल में वो छात्र सॉफ्टवेयर इंजनीयिर बनना चाहता है, लेकिन उसके पास कंप्यूटर नहीं था. फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल की उपस्थिति में उस छात्र को लैपटॉप तोहफे में दिया.
वैसे महाराष्ट्र के बाद भारत जोड़ो यात्रा का अगला प्रस्थान मध्य प्रदेश रहने वाला है. 20 नवंबर को राहुल मध्य प्रदेश पहुंच जाएंगे. वहां भी कुछ दिनों के लिए उनका डेरा रहने वाला है. अब तक उनकी भारत जोड़ो यात्रा 65 दिन लंबी हो चुकी है. 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू हुई थी. कांग्रेस का दावा है कि इस यात्रा के जरिए देश को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है और बीजेपी की विफलताओं को जनता के बीच लाया जा रहा है. कुछ दिन पहले नादेड़ में ही एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आज देश में कई ज्वलंत समस्याएं हैं लेकिन केंद्र सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. यह सरकार केवल चार या पांच पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. नोटबंदी ने देश में छोटे व्यवसायों को ठप कर दिया. 400 रुपये का गैस सिलेंडर 1100 रुपये और पेट्रोल, डीजल 100 रुपये लीटर हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बारे में एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं.