scorecardresearch
 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से अखिलेश-जयंत का किनारा, महबूबा मुफ्ती का मिला साथ

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों का ज्यादा समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है. जयंत चौधरी के बाद अखिलेश यादव का भी यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया गया है. इसी तरह बसपा प्रमुख मायावती के जाने पर सस्पेंस बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की तरफ से जरूर यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले साल तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है. यात्रा गाजियाबाद के लोनी से शुरू होगी और अलग-अलग शहरों से होते हुए आगे बढ़ जाएगी. यूपी में कांग्रेस की ये यात्रा सफल रहे, इसलिए पार्टी द्वारा विपक्ष के बड़े नेताओं को इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है. लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी नेता जयंत चौधरी का नाम शामिल है. अब जयंत ने तो इस यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया है, अखिलेश को लेकर भी कहा जा रहा है कि वे इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसी तरह मायावती के जाने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

अखिलेश जंयत ने क्यों बनाई दूरी?

समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि अखिलेश यादव पहले से ही कुछ दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में उनका शामिल होना मुश्किल है. वहीं अगर सपा की तरफ से कोई दूसरा नेता इस यात्रा में शामिल होगा, इसे लेकर पार्टी द्वारा कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अगर यूपी में कांग्रेस को सपा का साथ नहीं मिलेगा, इसे बड़े सियासी झटके के रूप में देखा जाएगा. अब जो कारण अखिलेश का बताया जा रहा है, सोमवार को आरएलडी ने भी उसी कड़ी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था. जोर देकर कहा गया था कि जयंत पहले से ही दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं. बसपा को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई न्योता नहीं मिला है, वहीं जाना या ना जाने का फैसला मायावती लेने वाली हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला भी यात्रा में शामिल होंगे.

Advertisement

महबूबा का मिला साथ

वैसे भारत जोड़ो यात्रा के लिए बड़े दलों के अलावा कांग्रेस द्वारा छोटे दलों को भी साधने का काम किया जा रहा है. सलमान खुर्शीद ने ओम प्रकाश राजभर से बात की है, उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है. लेकिन अभी तक क्योंकि उन्हें कांग्रेस द्वारा कोई औपचारिक न्योता नहीं मिला, उनका यात्रा में शामिल होना पक्का नहीं है. अब कितने विपक्षी दलों के नेता शामिल होते हैं, ये तो समय बताएगा लेकिन कांग्रेस का तर्क है कि विपक्ष की सभी पार्टियों की विचारधारा बीजेपी और केंद्र सरकार को लेकर समान है. ऐसे में उन्हें इस यात्रा में साथ आना चाहिए. अब यूपी में तो इस तर्क को विपक्षी पार्टियां स्वीकार करती नहीं दिख रही हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती ने यात्रा के साथ जुड़ने का ऐलान कर दिया है. उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि मुझे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. मैं राहुल गांधी की हिम्मत की दाद देती हूं और ये मेरा भी कर्तव्य है कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ उन लोगों का साथ दिया जाए जो इसका विरोध कर रहे हैं. 

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से इस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. फिर कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान होते हुए ये यात्रा उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है. इसके बाद यात्रा हरियाणा जाएगी और फिर जम्मू-कश्मीर में इसका समापन होगा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement