scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने कहा-मैं सेना के हक के लिए बोलता, अग्निवीर स्कीम पर सरकार को घेरा

भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा में रीएंट्री हो गयी है. राहुल गांधी ने इसके बाद सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार के वादे गिनाते हुए कहा कि देश के लिए अपना खून देने के लिए 80,000 युवा हर साल सेना में भर्ती होते थे. अग्निवीर योजना वो लाए और मैं सेना के खिलाफ बात कर रहा हूं! मैं सेना की रक्षा कर रहा हूं. मैं सेना का आदर कर रहा हूं.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा की फाइल फोटो
भारत जोड़ो यात्रा की फाइल फोटो

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा में रीएंट्री हो गयी है. राहुल गांधी ने इस दौरान सरकार पर हमला किया है. राहुल ने सरकार द्वारा लाए गए अग्निवीर योजना को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जो पहले हम ट्रेनिंग देते थे, जो सैनिक को तैयार करने में 5-10-15 साल लगते हैं, मिसाईल चलाने में, रॉकेट चलाने में, हथियार को ठीक से चलाने में जो टाईम लगता है, उसको भूल जाईए, सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग की जरूरत है. इस पर जनता ने कहा कि 4 साल बाद घर वापसी. राहुल गांधी ने कहा कि ये वादे नरेन्‍द्र मोदी जी ने और बीजेपी ने तोड़े हैं. जब मैं ये बात उठाता हूं तो कहते हैं, मैं सेना के विरोध की बात कर रहा हूं. मैं सेना की बात उठा रहा हूं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं कह रहा हूं कि 15 साल आप सर्विस देते थे, 80 हजार युवाओं को देते थे, पेंशन देते थे, अब नहीं दोगे. पहले ट्रेनिंग देते थे, सालों के लिए ट्रेनिंग देते थे, अब 6 महीने के लिए ट्रेनिंग दोगे. अग्निवीर योजना वो लाए और मैं सेना के खिलाफ बात कर रहा हूं! मैं सेना की रक्षा कर रहा हूं. मैं सेना का आदर कर रहा हूं.

Advertisement

सरकार के वादे गिनाए
राहुल ने कहा, देश के लिए अपना खून देने के लिए 80,000 युवा हर साल सेना में भर्ती होते थे. उनको पहले सेना क्‍या देती थी? सबसे पहले सेना उनसे कहती थी- देखो, एक दिन ऐसा आ सकता है, जब आपको हिन्‍दुस्‍तान के लिए लड़ना पड़ेगा. शायद आपको शहीद होना पड़ेगा, मगर हम आपको एक बात की गारण्‍टी देंगे कि दुनिया में सबसे बेहतर ट्रेनिंग हिन्दुस्‍तान की सेना को, वायुसेना को, नेवी को हम देंगे. ये पहला वादा हुआ करता था, उन युवाओं से.

उन्होंने कहा, आर्मी कहती थी, हिन्‍दुस्‍तान की सरकार कहती थी- तुम्‍हें हम बिना ट्रेनिंग दुश्‍मन के सामने कभी नहीं खड़ा होने देंगे, क्‍योंकि हम तुमसे प्‍यार करते हैं, हम तुम्‍हारा आदर करते हैं, हम तुम्‍हारे खून की रक्षा करना चाहते हैं, बिना ट्रेनिंग हम आपको कभी नहीं भेजेंगे. 

Advertisement

अग्निवीर योजना का जिक्र
कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने इस देश के लिए अपनी पूरी जिंदगी दे दी, पूरी की पूरी आपने जिंदगी दी, आपने अपने बच्‍चे दे दिए, माता-पिता दे दिए, परिवार दे दिया, अपने सारे के सारे सपने दे दिए, इस तिरंगे की रक्षा करने के लिए. अग्निवीर योजना ने सरकार के सभी वादे तोड़ दिए हैं. अग्निवीर योजना क्‍या कहती है उन्‍हीं लाखों युवाओं से? कहती है- भईया, 80,000 तो नहीं लेंगे, 40,000 लेंगे और वो जो 15 साल की बात थी, वो जो सर्विस की बात थी, उसे भूल जाओ. पहले 80,000 लिए जाते थे, 4 साल बाद हम 75 परसेंट को वापस भेज देंगे, निकाल देंगे, बस 25 परसेंट हम रखेंगे. 25 परसेंट को हम रखेंगे, बाकि को हम छोड़ देंगे, आप लोग जाईए, बेरोजगार हो जाईये. ये है नरेन्‍द्र मोदी जी के हिन्‍दुस्‍तान की सच्‍चाई. दो हिन्‍दुस्‍तान बन गए हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे का अमित शाह पर वार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने को कहा. ये सच है या झूठ? उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया कि मुझे चुनकर लाओ, मैं गरीब आदमी हूं, मैं देश को बनाऊंगा. इस देश में रहने वालों को 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी दूंगा. दी नौकरी - नहीं. 15-15 लाख देने का वायदा, मिला 15 लाख - नहीं. 

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार द्वारा किए गए वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अब क्या कर रहे हैं, त्रिपुरा में चुनाव है. वहां शाह जाते हैं. कहते हैं, भाई, राम मंदिर बन रहा है, एक तारीख को उसका उद्घाटन है. अरे ठीक है, सभी लोग भगवान में आस्था रखते हैं, लेकिन आप क्यों घोषणा करते हैं इसकी? वो भी चुनाव में और आने वाले चुनाव में वो ये कह रहे हैं कि मई में (लोकसभा) चुनाव रहता है तो 1 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. आप कौन होते हैं ये बोलने के लिए? क्या राम मंदिर के पुजारी हैं, क्या राम मंदिर के महंत हैं, आप? वहां के महंत को बोलने दें, साधु-संतों को बोलने दो, आप क्या हैं, आप पॉलिटिशयन हैं. आपका काम देश को सुरक्षित रखना, कानून की व्यवस्था करना, लोगों का पेट भरना और किसानों को सही दाम देना है.

 

Advertisement
Advertisement