मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और चरण सिंह, हरित क्रांति के प्रणेता एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है. इसके साथ ही देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वालों की संख्या 53 हो गई है. केंद्र सरकार की इस घोषणा का कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है.
भारत रत्न की घोषणा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम श्री पी वी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं. पूर्व प्रधान मंत्री और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पी वी नरसिम्हा राव ने राष्ट्र निर्माण में जबरदस्त योगदान दिया है.
खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पीवी नरसिम्हा राव की सरकार के तहत, भारत ने आर्थिक सुधारों की एक श्रृंखला के साथ एक परिवर्तनकारी यात्रा शुरू की जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए मध्यम वर्ग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनके कार्यकाल में कई विदेश नीति उपलब्धियां हासिल हुईं, जिनमें 'पूर्व की ओर देखो' नीति भी शामिल है. हमारे राष्ट्र की समृद्धि और विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा."
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अपनी किसान समर्थक नीतियों के लिए जाने जाते हैं और देश के करोड़ों किसान - हमारे अन्नदाता और खेत मजदूर - उनका व्यापक सम्मान करते हैं. धरती पुत्र, उनके हस्तक्षेपों ने ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने में मदद की."
डॉ स्वामीनाथ को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. स्वामीनाथन को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके बेजोड़ योगदान के लिए जाना जाता है और हरित क्रांति के माध्यम से भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने में उनका हस्तक्षेप राष्ट्र निर्माण में एक मील का पत्थर है. कांग्रेस पार्टी उनके दृष्टिकोण, उनकी कड़ी मेहनत और इन राष्ट्रीय प्रतीकों की असाधारण विरासत की सराहना करती है, जिसका राष्ट्र ने हमेशा जश्न मनाया है."