scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से सबक, बड़ी रैलियां नहीं; भवानीपुर में घर-घर जा रही BJP

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आजतक से बातचीत में कहा है कि बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से सबक लेते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीति बदली है. 

Advertisement
X
भवानीपुर में BJP कैंडिडेट प्रियंका टिबरवाल (फोटो-पीटीआई)
भवानीपुर में BJP कैंडिडेट प्रियंका टिबरवाल (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़ी रैलियां नहीं, घर-घर जा रही है बीजेपी
  • भवानीपुर में बीजेपी ने बदली रणनीति
  • भवानीपुर से CM ममता लड़ रही हैं चुनाव

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान मेगा रैलियां करने वाली बीजेपी इस बार भवानीपुर उपचुनाव में नई रणनीति अपना रही है. भवानीपुर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हार गईं थी. भवानीपुर सीट से बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरवाल ममता को टक्कर दे रही हैं. 

Advertisement

विधानसभा चुनाव के दौरान मेगा रैलियां करने वाली बीजेपी ने इस बार रैलियों से अपना फोकस हटा लिया है. भवानीपुर में बीजेपी नेता अब घर-घर जा रहे हैं और मतदाताओं से बात कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आजतक से बातचीत में कहा है कि बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से सबक लेते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीति बदली है. 

धमकाते हैं TMC के नेता कार्यकर्ता

दिलीष घोष ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार की हमारी रणनीति साइलेंट है. अगर हम मीडिया के साथ प्रचार करते थे तो बाद में टीएमसी के कार्यकर्ता वहां पहुंच जाते थे और लोगों को धमकाते थे. इसलिए हमलोग रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. हमारे नेता-कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. 

30 सितंबर को है मतदान 

Advertisement

दिलीष घोष ने कहा, "चुनाव के बाद हिन्दी बोलने वालों और गैर बगांलियों को निशाना बनाया गया, उन्हें धमकी दी गई, उनके घर और कार तोड़ दिए गए, वे डरे हुए हैं. अगर फिर से वहां जाते हैं तो उन्हें फिर से घमकाया जाएगा, इसलिए हमने नई रणनीति अपनाई है. हम रैलियां नहीं कर रहे हैं, हम लोगों से मिल रहे हैं." बता दें कि भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान है. जबकि वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कॉरपोरेशन चुनाव से पहले टीएमसी दहशत का माहौल बना रही है, ताकि लोग इन चुनावों में अपना वोट नहीं डाल सकें.  

सीएम ममता बनर्जी द्वारा ये कहने पर कि देश को तालिबानी मानसिकता से बचाने की जरूरत है, दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद जो हुआ है तालिबानी मानसिकता वो है, भारत में कही भी विपक्ष को इस तरह प्रताड़ित नहीं किया जाता है, यहां पुलिस चुप है. अभी जो बंगाल की स्थिति है और अफगानिस्तान की जो स्थिति है उसमें कोई अंतर नहीं है. (अरिंदम भट्टाचार्य की रिपोर्ट)

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement