scorecardresearch
 

बिहार: NDA में रार! सीएम योगी से नाराज मुकेश सहनी, यूपी में 165 विधानसभा सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

बिहार में एनडीए गठबंधन में आंतरिक कलह की बात सामने आई है. एनडीए के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में वे 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

Advertisement
X
VIP नेता और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
VIP नेता और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NDA गठबंधन में कलह के आसार
  • बैठक में नहीं पहुंचे मुकेश सहनी
  • यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में जारी कलह अब सामने आ रही है. एनडीए गठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में हुई एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है.

Advertisement

मुकेश सहनी दरअसल भारतीय जनता पार्टी(BJP) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी नाराज हैं. मुकेश सहनी की नाराजगी योगी आदित्यनाथ से इतनी ज्यादा है कि उन्होंने ऐलान कर दिया है कि 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी 165 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

मुकेश सहनी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने फैसला कर लिया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 165 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में हम अपनी सरकार बनाएंगे और फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करेंगे.'

उत्तर प्रदेश में अकेले 150 सीटों पर ताल ठोकेगी VIP, बिहार में रहेगी NDA के साथ
 

क्यों योगी सरकार से नाराज हैं मुकेश सहनी?

दरअसल, रविवार को मुकेश सहनी फूलन देवी के जयंती के मौके पर वाराणसी पहुंचे थे, जहां पर वे फूलन देवी की प्रतिमा को स्थापित करना चाहते थे. मगर उन्हें वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं आने दिया गया. मुकेश सहनी को वाराणसी प्रशासन ने अगली फ्लाइट से फूलन देवी की प्रतिमा समेत कोलकाता भी रवाना कर दिया.

Advertisement

NDA की बैठक का किया बहिष्कार

पूरे प्रकरण को लेकर मुकेश साहनी बीजेपी से काफी नाराज हैं. विरोध दर्ज करने के लिए सोमवार को बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (जेडीयू), उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद (बीजेपी), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और अन्य नेताओं ने शिरकत की लेकिन मुकेश सहनी ने इस बैठक से किनारा कर लिया.

फूलन देवी को श्रद्धांजलि देना चाहते थे सहनी 

मुकेश सहनी ने कहा, 'हम फूलन देवी के शहादत दिवस को उत्तर प्रदेश में मनाना चाहते थे. मगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. मैं भी जब वाराणसी पहुंचे तो मुझे एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया और फिर मुझे कोलकाता के रास्ते पटना आना पड़ा. उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति खासकर निषाद समाज की बातें सुनी नहीं जा रही है. फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करते हैं देना खेद जनक बात है.'
 

 

Advertisement
Advertisement