scorecardresearch
 

चिरकुट, चोर और गीदड़... क्यों भिड़ गए नीतीश के विधायक और चिराग पासवान के सांसद?

मेडिकल कॉलेज बनाने का श्रेय लेने में NDA विधायक और सांसद में जुबानी जंग हो गई. जेडीयू MLA ने चिराग के सांसद को चिरकुट, चोर से लेकर गीदड़ तक बोल दिया.

Advertisement
X
चिराग पासवान और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
चिराग पासवान और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में एक तरफ NDA के बड़े नेता इन दिनों हर जिले में जाकर साझा सम्मेलन करके गठबंधन के एकजुटता का संदेश दे रहे हैं. दूसरी तरफ, खगड़िया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के चक्कर में जिले के जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार और स्थानीय सांसद एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं. 

Advertisement

परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव ने लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा का नाम लिए बिना अपशब्द कहा. जदयू विधायक ने स्थानीय सांसद के लिए गीदड़, चिरकुट, चोर जैसे आपत्तिजनक शब्दों की छड़ी लगा दी. 

उन्होंने कहा, "मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मैंने मेहनत किया लेकिन ऐसे लोग जिनका अभी राजनीतिक दूध का दांत भी नहीं टूटा है, वह श्रेय लेने में लगे हैं. मैं डॉक्टर हूं, ऐसे लोगों का इलाज करना जनता हूं, जरूरत पड़ी तो मैं शस्त्र भी उठा लूंगा."

बयान पर पलटवार भी हुआ

हालांकि, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अब शस्त्र उठाने का वक्त चला गया, अब शास्त्र उठने का समय है. जो शस्त्र उठते हैं, उनका खात्मा होता है. 

यह भी पढ़ें: बिहार: भीड़ के चलते ट्रेन में नहीं चढ़ पाए यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में की तोड़फोड़, AC कोच के टूटे शीशे- Video

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा किए थे. बीते 4 फरवरी को राज्य मंत्री परिषद की बैठक में 460 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने को लेकर NDA के घटक दलों के एक विधायक और स्थानीय सांसद में जुबानी जंग तेज हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement