scorecardresearch
 

बिहार: 2025 में कौन होगा CM फेस? बयानबाजी के बाद तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भिड़े

Bihar Political Fight: तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी के पास बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. इस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव/तारकिशोर प्रसाद (File Photo)
तेजस्वी यादव/तारकिशोर प्रसाद (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी यादव ने कसा था बीजेपी पर तंज
  • भाजपा के पास नहीं है सीएम फेस- तेजस्वी

बिहार की राजनीति में कब किस बात को लेकर बवाल हो जाए और राजनीति शुरू हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता. बिहार का सियासी चरित्र समझना सबके बस की बात नहीं. इस चरित्र में कई बार बिहार की पूरी मीडिया भी उलझ जाती है, लेकिन होता वही है, जो पार्टी और नेता तय करते हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. उसके बाद विवाद बढ़ गया है और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कई माध्यमों से तेजस्वी यादव को करारा जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

तारकिशोर प्रसाद ने बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को लेकर जो भी चर्चाएं बिहार की सियासी गलियारों में चल रही हैं. वो झूठी हैं. बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार की अगुवाई में 2020 का चुनाव लड़ा था. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार पर भरोसा करता है. नीतीश कुमार ही 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव का मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. 2025 में एनडीए के नेता मिलकर तय करेंगे मुख्यमंत्री कौन बनेगा, लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार ही आगे भी एनडीए का चेहरा बने रहेंगे.

राजद पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाया

तारकिशोर प्रसाद राजद के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद परिवारवादी पार्टी है. उनकी पार्टी में उनके परिवार के अलावा कोई और चेहरा नहीं है. वो अपना घर देखें. बीजेपी में हर कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री का उम्मीदवार है. तेजस्वी यादव बीजेपी की चिंता ना करें. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी की पार्टी से परिवार को निकाल दिया जाए, तो उनके पार्टी में बचता क्या है?.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार पर बयान देने वालों की आई बाढ़

बिहार में इन दिनों सियासत की धुरी सिर्फ नीतीश कुमार बने हुए हैं. उनके बारे में बयान देने वालों की बाढ़ सी आ गई है. नीतीश कुमार कहां जाएंगे, दिल्ली रहेंगे या बिहार जाएंगे. इसपर चर्चा जोरों पर है. हालांकि, नीतीश कुमार सबकुछ साफ कर चुके हैं कि वे बिहार की सेवा करेंगे, लेकिन बिहार की सियासत में नीतीश कुमार इन दिनों हॉट केक बने हुए हैं. बीजेपी और जदयू नेताओं की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के सियासी मूवमेंट की बात रहती है और इसी को लेकर राजनीति चल रही है.

सबके मन में उठ रहा सवाल, क्या BJP के पास है CM फेस?

तारकिशोर प्रसाद ने ये बातें उस वक्त कही है, जब बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है. बिहार बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का उत्साह है. अब राजनीतिक सवाल ये उठ रहा है कि जब बीजेपी बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है, तो क्या बीजेपी आनेवाले समय में अपने दम पर सरकार बनाएगी. और बीजेपी के पास क्या कोई मुख्यमंत्री चेहरा है. फिलहाल ये सवाल हवा में है, लेकिन नीतीश कुमार को लेकर सियासत हाई है.

Advertisement
Advertisement