कोरोना संकट के दौरान खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को लेकर बीजेपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक खबर साझा करते हुए आरोप लगाए हैं कि जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स केरल ने 32 हजार रुपये में खरीदा उसे राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पचास हजार में खरीदा है.
मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है, केरल ने जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स 32 हजार रुपये में खरीदे वहीं राजस्थान ने पचास हजार में संदिग्ध कंपनी से खरीदा जिसके पास कोई प्रासंगिक अनुभव नहीं था. यहां तक कि यह कंसंट्रेटर्स कोरोना मरीजों के इस्तेमाल लायक भी नहीं थे. उन्होंने आगे सवाल किया है कि क्या अशोक गहलोत को बतौर सीएम, गांधी परिवार का समर्थन इन्हीं अवैध पैसों की वजह से प्राप्त है?
अमित मालवीय ने ट्वीट के साथ एक हिंदी अखबार में प्रकाशित खबर में दावा किया गया है कि जो ऑक्सीजन कंसेट्रेटर केरल को 32 हजार में मिले, वो राजस्थान ने पचास हजार में खरीदे. इतना ही नहीं नमक-मिर्च और एलईडी बनाने वालों से भी कंसंट्रेटर्स को लेकर सौदा किय गया है. खबर में बताया गया है कि इन कंसंट्रेटर्स में प्योरिटी इंडिकेटर तक नहीं है, इसके बावजूद भी इन्हें महंगे दामों पर खरीदा गया.
इसपर भी क्लिक करें- जयपुर में तैयार होगा 650 करोड़ की लागत से स्टेडियम, राजस्थान सरकार ने वैभव गहलोत को दिए जमीन के पट्टे
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, राहुल गांधी श्वेत पत्र लाने के षड्यंत्रों को छोड़ें और इन काले-संदिग्ध कारनामों पर ध्यान केंद्रित करें. जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ''अशोक गहलोत को अब एक किताब लिखनी चाहिए जिसका टाइटल होना चाहिए, 'आपदा में अवसर ढूंढने के कांग्रेस के तरीके' इसमें गहलोत सरकार द्वारा लिखा गया चैप्टर सबसे लंबा और कांग्रेस की विरासत के नाम से मशहूर होगा.''