scorecardresearch
 

ममता बोलीं- ईंधन के दाम बढ़े, भाजपा का जवाब- मई 2020 से बंगाल ने पेट्रोल पर 5.92 रु बढ़ाए

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, मई 2020 से केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया. बल्कि पेट्रोल पर 8 पैसे / लीटर और डीजल पर 3 पैसे उत्पाद शुल्क कम कर दिया. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल में टैक्स पर 5.92 रुपये/लीटर और डीजल पर 3.86 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता ने कहा- डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की कीमतें बढ़ रहीं
  • भाजपा नेता अमित मालवीय ने किया पलटवार

पेट्रोल-डीजलों की बढ़ती कीमतों को लेकर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा आमने सामने आ गए. दरअसल, ममता ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि ममता सरकार ने ही मई 2020 के बाद से अब तक पेट्रोल पर 5.92 रु टैक्स लगाया.

Advertisement

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, मई 2020 से केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया. बल्कि पेट्रोल पर 8 पैसे / लीटर और डीजल पर 3 पैसे उत्पाद शुल्क कम कर दिया. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल में टैक्स पर 5.92 रुपये/लीटर और डीजल पर 3.86 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की. 

 


ममता ने साधा था भाजपा पर निशाना
दरअसल, ममता तीन दिन के दौरे पर गोवा पहुंची थीं. उन्होंने इस दौरान महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, देश में महंगाई बढ़ रही है. डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं. जीएसटी से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन भाजपा इन मुद्दों को हल करने में गंभीर नहीं है.  भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग देश को खत्म करने में जुटे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement