राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने नरेंद्र सिंह तोमर (राजस्थान), गजेंद्र सिंह शेखावत (हरियाणा), जी किशन रेड्डी (कर्नाटक) और अश्विनी वैष्णव (महाराष्ट्र) को प्रभारी नियुक्त किया है.
कहा जा रहा है कि यूपी, बिहार, पंजाब सहित 12 राज्यों की 46 राज्यसभा सीटों पर निर्विरोध चुना जाना तय है. वहीं, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में सियासी घमासान होगा क्योंकि निर्धारित सीट से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर तीन जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर स्थिति स्पष्ट होगी. देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई है.
महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, जिसके चलते छठी सीट पर पेच फंस गया है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल सुखदेवराव बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है. शिवसेना से संजय राउत और संजय पवार मैदान में हैं, जबकि एनसीपी से प्रफुल पटेल और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में हैं.
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी से कृष्णलाल पवार और कांग्रेस से अजय माकन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरने से मुकाबला रोचक हो गया है. बीजेपी की सहयोगी जेजेपी ने कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया है.
राजस्थान की चार राज्यसभा सीट पर पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी कैंडिडेट हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे सुभाष चंद्रा को बीजेपी समर्थन देकर मुकाबला रोचक बना दिया है.
दक्षिण भारत के चार राज्यों की राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जहां पर सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. कर्नाटक की चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से तीन सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस के जयराम रमेश मैदान में हैं.