scorecardresearch
 

'राहुल गांधी की तरह लालू यादव भी चुनावी हिंदू हो गए', BJP नेता ने आरजेडी सुप्रीमो पर बोला हमला

इसी सप्ताह के शुरुआत में एक बार फिर लालू अपनी पत्नी के साथ वैशाली जिले के सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे थे और वहां पर भी दोनों ने काफी देर तक पूजा-अर्चना की थी और भोले बाबा पर जल चढ़ाया था. पूजा अर्चना के दौरान लालू और राबड़ी का शिवलिंग के अरघे में हाथ धोने की भी तस्वीरें सामने आई थी, जिसको लेकर भी विवाद हुआ था. 

Advertisement
X
हरिहर नाथ मंदिर में लालू-राबड़ी ने की थी पूजा (Photo Aajtak).
हरिहर नाथ मंदिर में लालू-राबड़ी ने की थी पूजा (Photo Aajtak).

2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लगातार बिहार के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लालू और राबड़ी आगामी सोमवार को झारखंड के देवघर जाएंगे जहां पर वह बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के अचानक से लगातार मंदिरों के दौरे को लेकर अब बीजेपी उन पर हमला बोल रही है और इनको “चुनावी हिंदू” बता रही है.

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लालू और राबड़ी बिहार के विभिन्न मंदिरों में पहुंच रहे हैं और वहां पर लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सबसे पहले, लालू और राबड़ी जब बीते दिनों अपने गृह जिले गोपालगंज के दौरे पर गए थे तो उसी दौरान दोनों ने वहां पर प्राचीन थावे मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. लालू और राबड़ी के थावे मंदिर में 7 पूजा अर्चना करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

हरिहर नाथ मंदिर में की थी पूजा

इसी सप्ताह के शुरुआत में एक बार फिर लालू अपनी पत्नी के साथ वैशाली जिले के सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे थे और वहां पर भी दोनों ने काफी देर तक पूजा-अर्चना की थी और भोले बाबा पर जल चढ़ाया था. पूजा अर्चना के दौरान लालू और राबड़ी का शिवलिंग के अरघे में हाथ धोने की भी तस्वीरें सामने आई थी, जिसको लेकर भी विवाद हुआ था.  वहीं, 31 अगस्त को जब लालू प्रसाद और तेजस्वी I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई गए थे तो उस दिन दोनों ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी जाकर पूजा अर्चना की थी. 

Advertisement

जन्माष्टमी पर पहुंचे पटना के बांके बिहारी मंदिर

इसके बाद जन्माष्टमी के मौके पर लालू अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ पटना के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और वहां पहुंच कर भी उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि ''श्री कृष्ण हमारे देवता हैं, हम पटना के इस्कॉन मंदिर भी गए और राधे कृष्ण का दर्शन किया.''

11 सितंबर को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे लालू-राबड़ी

अब जानकारी सामने आई है कि 11 सितंबर को लालू और राबड़ी देवघर जाएंगे, जहां पर दोनों बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. लालू ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि रविवार को वह खुद और उनकी पत्नी पटना से देवघर जाएंगे और फिर सोमवार को वहां पर पूजा करेंगे. 

लालू यादव हो गए हैं राहुल गांधी की तरह चुनावी हिंदू: बीजेपी प्रवक्ता

लालू और राबड़ी के अचानक से मंदिर दर्शनों को लेकर अबे बीजेपी उन पर हमलावर है और उन पर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगा रही है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा ''“लालू प्रसाद अपने समय में चुनाव जीतने के लिए जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाते थे और जब से उन्होंने राहुल गांधी के साथ मिलकर मांस का भोज किया है. तब से वह राहुल गांधी की तरह ही चुनावी हिंदू हो गए हैं. राहुल गांधी जिस तरीके से चुनाव के समय जनेऊ धारी हिंदू हो जाते हैं वैसे ही अब लालू प्रसाद भी नकली और चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता अब बहुत समझदार हो गई है और ऐसे चुनावी हिंदुओं के झांसे में नहीं आएगी.''

Live TV

Advertisement
Advertisement