scorecardresearch
 

मंत्री की सीट पर मंत्री, दलबदलुओं पर दांव, वोकल फॉर लोकल... राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या है?

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में वोकल फॉर लोकल पर जोर है तो कैडर के साथ ही बाहरियों को तवज्जो देकर संतुलन साधने की कोशिश भी. बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या है?

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरण चौधरी (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरण चौधरी (फाइल फोटो)

राज्यसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को पार्टी ने राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कूरियन को मध्य प्रदेश से टिकट दिया गया है. बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

बीजेपी ओडिशा से ममता मोहंता, असम से रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य को उच्च सदन में भेज रही है. राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में दलबदलुओं पर दांव है तो साथ ही कैडर को बैलैंस करने की कवायद भी. बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या खास है?

मंत्री की सीट पर मंत्री

मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे. सिंधिया ने गुना संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इस्तीफे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने एक केंद्रीय मंत्री को ही उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की इस सीट से उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को टिकट दिया है. साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के समय से ही वह पार्टी में हैं और सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं. केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन को हालिया लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

वोकल फॉर लोकल

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल नारे की भी झलक है. बीजेपी ने अधिकतर राज्यों की सीट पर स्थानीय चेहरे ही उतारे हैं. मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन और राजस्थान से रवनीत बिट्टू, इन दो को छोड़ दें तो हर राज्य की सीट से उसी राज्य के नेता को उम्मीदवार बनाया गया है. हरियाणा से किरण चौधरी हों, बिहार से मनन कुमार मिश्रा हों या त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य, बीजेपी ने स्थानीय चेहरे उतारने पर ही फोकस किया है. कुरियन और बिट्टू जिस राज्य से आते हैं, वहां की किसी सीट के लिए न तो उपचुनाव हो रहे हैं और ना ही विधानसभा में बीजेपी किसी को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है. ऐसे में इन दो केंद्रीय मंत्रियों का किसी दूसरे राज्य से राज्यसभा जाना मंत्री पद की शपथ के साथ ही तय हो गया था. 

दलबदलुओं पर दांव

आठ राज्यों की नौ राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने चार दलबदलुओं पर दांव लगाया है. इन चार में से दो कांग्रेस से आए नेता हैं. महाराष्ट्र की शेतकारी कामगार पक्ष और ओडिशा की बीजू जनता दल से छोड़ बीजेपी में आए एक-एक नेता को भी राज्यसभा का टिकट दिया गया है. पंजाब कांग्रेस का कद्दावर चेहरा रहे रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में आए थे. बीजेपी ने बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया लेकिन वे हार गए थे. हार के बावजूद मोदी सरकार 3.0 में बिट्टू को मंत्री बनाया गया. बिट्टू को बीजेपी ने राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान से रवनीत बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी... 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार

दलबदलुओं में दूसरा बड़ा नाम है किरण चौधरी का. कभी हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिनी जाने वाली किरण चौधरी बंसी लाल की बहु हैं. वह दो महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं और अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बना दिया है. किरण चौधरी जाट चेहरा हैं और माना जा रहा है कि उन्हें उच्च सदन में भेजकर नाराज बताए जा रहे जाट मतदाताओं को संदेश देना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगा NDA, बिहार से दूसरा उम्मीदवार भी BJP का

बीजू जनता दल से राज्यसभा सांसद रहीं ममता मोहंता इसी महीने की शुरुआत में उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. बीजेपी ने ममता को उनके ही इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार बना दिया है. महाराष्ट्र से पार्टी ने शेतकारी कामगार पक्ष (पीडब्ल्यूपी) से आए धैर्यशील पाटिल को टिकट दिया है. धैर्यशील पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे. धैर्यशील 2014 में पेन विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे लेकिन 2019 के महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार से उनको मात मिली थी.

Advertisement

कैडर को भी किया बैलेंस

बीजेपी ने दलबदलुओं पर दांव लगाने के साथ ही कैडर को भी बैलेंस किया है. पार्टी ने असम से मिशन रंजनदास को राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. मिशन चार बार के विधायक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से हैं. असम की दूसरी सीट पर बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया है. तेली डिब्रूगढ़ से बीजेपी सांसद थे लेकिन लोक सभा चुनाव में उनका टिकट काट पार्टी ने इस सीट से सर्बानंद सोनोवाल को लड़ाया था. पार्टी ने अब तेली को राज्यसभा की सीट दी है. त्रिपुरा की सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भट्टाचार्य भी संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं और फिलहाल प्रदेश में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. 

वकीलों पर भी फोकस

राज्यसभा उपचुनाव में वकीलों को उच्च सदन में भेजने पर बीजेपी का फोकस भी नजर आ रहा है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों को उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन भी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और बिहार से बीजेपी उम्मीदवार मनन कुमार मिश्रा भी सर्वोच्च अदालत में वकालत करते हैं. मनन कुमार मिश्रा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement