scorecardresearch
 

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के CM पर कब खत्म होगा सस्पेंस? जान लें तीनों राज्यों का लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान के सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को जयपुर पहुंचने के लिए कह दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 40 विधायक पहले से ही जयपुर में मौजूद हैं, बाकी बचे विधायक भी आज शाम तक राज्य की राजधानी में पहुंच जाएंगे. मध्य प्रदेश में सोमवार और छत्तीसगढ़ में कल शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. दिल्ली में चले मुलाकातों और बैठकों के दौर के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों में सीएम पद को लेकर आम सहमति बना ली है और सोमवार तक नामों का ऐलान संभव है. राजस्थान में लेटेस्ट डेवलपमेंट के मुताबिक कल दोपहर को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है.

Advertisement

राजस्थान के सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को जयपुर पहुंचने के लिए कह दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 40 विधायक पहले से ही जयपुर में मौजूद हैं, बाकी बचे विधायक भी आज शाम तक राज्य की राजधानी में पहुंच जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम कल सुबह जयपुर पहुंच सकती है और दोपहर में विधायक दल के साथ बैठक संभव है. भाजपा ने राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोप पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

मध्य प्रदेश में 11 नवंबर को है भाजपा विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश को लेकर पुख्ता खबर है कि सोमवार शाम को भोपाल भाजपा दफ्तर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये तीनों सोमवार को राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे और विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के सीएम फेस का ऐलान कर दिया जाए.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 10 नवंबर को विधायकों और पर्यवेक्षकों की मीटिंग

छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन तीनों के कल सुबह रायपुर पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी. अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे. उम्मीद है कि कल शाम तक छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाए. बता दें कि 3 दिसंबर को इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जारी हुए थे. भाजपा ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया, जबकि मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी.

Live TV

Advertisement
Advertisement