scorecardresearch
 

BJP Foundation Day: 'परिवारवादी पार्टियों ने देश संग विश्वासघात किया', PM मोदी का तंज

BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज 42वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी का आज 42वां स्थापना दिवस है
  • जेपी नड्डा और सीएम योगी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां मोदी ने कहा कि BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है. पीएम ने वो तीन बातें भी बताई जिनकी वजह से बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस और ज्यादा खास हो गया है. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

Advertisement

- देश में अभी दो तरह की राजनीति चल रही है. एक है परिवार भक्ति की. दूसरी है देश भक्ति की. देश में कुछ राजनीतिक दल हैं जो अपने परिवारवालों के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी ने ही परिवारवाद के खिलाफ बोलना शुरू किया और इसे चुनावी मुद्दा बनाया. लोगों को समझ आ गया है कि परिवारवादी सरकारों लोकतंत्र की दुश्मन हैं और संविधान को कुछ नहीं समझती.

- दशकों तक कुछ दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. कुछ लोगों को ही वादा करो. ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो. भेदभाव, भ्रष्टाचार सब वोटबैंक की राजनीति के साइड इफैक्ट थे. बीजेपी ने इस राजनीति को टक्कर दी है. देशवासियों को इसके नुकसान बताने में सफल रही है.

- मोदी बोले कि बीजेपी का यह स्थापना दिवस तीन वजहों से महत्वपूर्ण है. 
1. आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
2. तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियां, जिसमें भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं.
3. चार राज्यों में बीजेपी की सरकारें वापस लौटी हैं. तीन दशकों बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 के पार पहुंची है.

Advertisement

- बीजेपी कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है. यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य काल है. देश बदल रहा है देश आगे बढ़ रहा है. देश अपने हितों के लिए अडिग रहता है, देश के पास आज नीति भी है नियत भी है. देश के पास निर्णय शक्ति भी है और निश्चिय शक्ति भी है इसलिए आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं.

- कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है.

- मोदी ने अपने संबोधन से पहले भारत माता की जय के नारे लगवाए. फिर वह बोले कि आज नवरात्र का पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा होती है. माता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं और दोनों हाथों में कमल का फूल थामे रहती हैं. 

पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वह बोले कि बीजेपी गरीबों को मजबूत करने वाली पार्टी है और मोदी ने भाजपा की विकास यात्रा में अपने जीवन को लगाया है.

बीजेपी की नई टोपी में दिखे CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी की नई टोपी में दिखे

बीजेपी के 'स्थापना दिवस' पर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में भी कार्यक्रम हुआ. इसमें सीएम योगी शामिल हुए. यहां योगी ने कहा कि भाजपा की यात्रा देश और दुनिया के राजनीतिक विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का विषय है, ये यात्रा बहुत कुछ कह देती है. वह आगे बोले कि भारतीय जनसंघ की स्थापना का उद्देश्य यही था कि हमें सत्ता की राजनीति नहीं, हमें भारत के लिए समर्पण का भाव पैदा करने वाले लोगों को एक राजनीतिक दल के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य करना है.

Advertisement

पहली बार निकाली जाएगी शोभा यात्रा

इस शोभा यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें छोटे से लेकर बड़ा, हर कार्यकर्ता हिस्सा लेने वाला है. सभी के हाथों में कमल के निशान वाला ध्वज होगा और वे सड़कों पर पार्टी का प्रचार करते हुए जाएंगे. पार्टी की माने तो ये 42 सालों में पहली बार है कि बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर शोभा यात्रा निकाल रही है. जोर देकर कहा गया है कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल भी होना है और अपने जिले, मंडल में कार्यक्रम भी करने हैं. शोभा यात्रा की एक और खास बात होगी कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और योजनाएं लिखी हुईं तख़्तियां (प्लेकार्ड) लिए रहेंगे. ये भी लोगों को संदेश देने के लिए है कि पार्टी सिद्धांतों पर अमल करती है.

सामाजिक न्याय पखवाड़े की तैयारी

बीजेपी के मुताबिक इस बार उनका स्थापना दिवस इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि वे पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा बनाने जा रहे हैं. इसके तहत 7 से 20 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, केंद्र की जन कल्याण योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा 12 अप्रैल को पूरे देश में बीजेपी टीकाकरण दिवस मनाएगी, फिर 13 तारीख को गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर कार्यक्रम चलेंगे. 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी और उसी से जुड़े कार्यक्रम भी रखे जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement