scorecardresearch
 

गुजरात में मोदी फैक्टर, हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के संकेत, MCD में AAP की आंधी... Exit Poll के 10 बड़े Takeaways

आजतक और इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. जबकि हिमाचल प्रदेश में 1985 से चला आ रहा ट्रेंड बरकरार नजर आ रहा है. इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होती दिख रही है. वहीं, दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यहां आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से जीतती नजर आ रही है.

Advertisement
X
गुजरात, हिमाचल और दिल्ली एमसीडी Exit Poll
गुजरात, हिमाचल और दिल्ली एमसीडी Exit Poll

गुजरात और हिमाचल में नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं. आजतक और इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. जबकि हिमाचल प्रदेश में जनता 1985 से चला रहा ट्रेंड बरकरार रखे नजर आ रही है और इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं, दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यहां आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से जीतती नजर आ रही है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं, तो वहीं दिल्ली की MCD चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल की 10 बड़ी बातें- 

Advertisement

1- गुजरात में जनता ने मोदी पर फिर जताया भरोसा

- एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. यानी गुजरात की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. अगर एग्जिट पोल की तरह ही नतीजे आते हैं, तो बीजेपी 7वीं बार आसानी से सरकार बनाती नजर आएगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. 

 

2- गुजरात में कांग्रेस का वोट हुआ AAP को ट्रांसफर

एग्जिट पोल के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में भाजपा को 46 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी, तो आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, 2017 चुनाव नतीजों की बात करें, तो तब बीजेपी को 50%, जबकि कांग्रेस को 42.2% वोट मिला था. यानी इस बार बीजेपी का वोट% भले ही थोड़ा घटता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के चुनाव में उतरने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. जहां बीजेपी का वोट प्रतिशत 4% घटा है, तो वहीं कांग्रेस का 16% वोट घटा है. जबकि आप को 20% वोट मिला है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Poll of the Polls: गुजरात में फिर चला मोदी का जादू, MCD में केजरीवाल का जलवा, हिमाचल में दुविधा!

3- गुजरात में AAP की उम्मीदों पर पानी 

दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद से आम आदमी पार्टी का दावा था कि गुजरात में वह नंबर 1 पार्टी बनेगी. लेकिन यहां AAP को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, पार्टी को इस बार 20 फीसदी वोट के साथ 9-27 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. 
 
4- हिमाचल में जारी रहेगा ट्रेंड 

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है. हिमाचल में बीजेपी को 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं. अगर ऐसा हुआ, तो हिमाचल में 1985 से चला आ रहा ट्रेंड एक बार फिर बरकरार रहेगा और जनता एक बार फिर 5 साल में सरकार बदलेगी. 
 
5-  हिमाचल में बीजेपी का वोट% हुआ कम

एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं तो वहीं भाजपा को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, 2017 चुनाव की बात करें, तो तब बीजेपी को 49.2% वोट मिला था. जबकि कांग्रेस को 42.1%. सीटों की बात करें, तो बीजेपी के पास 44 और कांग्रेस के पास 21 सीटें थीं. 

Advertisement

6- हिमाचल में झाड़ू चलाने के दिखाना होगा दम

पंजाब में इस साल फरवरी में चुनाव हुए थे. आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था. इसके बाद से AAP पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल में दमखम के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गई थी. लेकिन करीब 9 महीने बाद ही आप को हिमाचल में बड़ा झटका लगता दिख रहा है.  इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं वोट प्रतिशत भी 2% रहने की उम्मीद है. ऐसे में एग्जिट पोल में साफ नजर आ रहा है कि अभी AAP को हिमाचल में पैर पसारने के लिए काफी दम लगाना होगा.

ये भी पढ़ें; Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल का मिजाज- 'नहीं बदलेगा रिवाज', अबकी बार कांग्रेस का राज

7- दिल्ली में केजरीवाल की बादशाहत 

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में इस बार एमसीडी बीजेपी के हाथों से खिसकती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को 250 में से 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. 

Advertisement

8- MCD में बीजेपी आधे से कम पर, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% लोगों का वोट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिल सकते हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो 270 सीटों में से बीजेपी को 183, कांग्रेस को 36 और आप को 41 सीटें मिली थीं. 

9- MCD मेंं फेल नजर आ रही बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि इसके 1 साल बाद ही दिल्ली में 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं. आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को एमसीडी चुनाव में बरकरार रखा है. AAP इस चुनाव में भी दिल्ली की जनता का भरोसा जीतती नजर आ रही है. बीजेपी सरकार ने एमसीडी चुनाव से तीनों नगर निगमों को एक करने का दांव चला था, लेकिन ये भी रणनीति फेल होती नजर आ रही है. 

ये भी पढे़ं: Exit Poll: सत्येंद्र जैन के जेल वीडियो पर भारी पड़े 'कूड़े के पहाड़', MCD में AAP की झाड़ू

Advertisement

10 - दिल्ली में AAP तो, गुजरात-हिमाचल में पुरानी पार्टियों पर ही जताया भरोसा

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि भले ही दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया हो, लेकिन गुजरात और हिमाचल में तमाम वादों के बावजूद जनता ने AAP के दिल्ली मॉडल को नकार दिया. जबकि इस साल फरवरी में ही AAP पंजाब में चुनाव जीतने में सफल हुई थी. 
 


 

Advertisement
Advertisement