पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से दिल्ली के भाजपा नेताओं की चिंता इस बात को लेकर है कि अब कमान किसे सौंपी जाए. इसके लिए दिल्ली में शीर्ष भाजपा नेताओं की बैठकें भी जारी हैं. हालांकि त्रिपुरा को लेकर अटकलें लगाई गईं कि राज्य की कमान अब किसी महिला नेता के हाथों में दी जा सकती है. लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि माणिक साहा पर ही बीजेपी सीएम पद के लिए अगला दांव लगाने जा रही है. पार्टी सूत्रों का मानना है कि पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे के साथ-साथ उनके चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ा था.
त्रिपुरा में चुनाव से पहले तो BJP ने माणिक साहा को ही सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया था, लेकिन नतीजे आने के बाद प्रतिमा भौमिक के नाम पर अटकलें लगाई जाने लगीं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रतिमा भौमिक की भूमिका को लेकर पार्टी जल्द फैसला लेगी.
केंद्र में मंत्री हैं प्रतिमा भौमिक
फिलहाल प्रतिमा भौमिक सांसद के साथ-साथ केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में वो केंद्र की राजनीति में रहेंगी या प्रदेश सरकार में कोई भूमिका निभाएंगी इसको लेकर पार्टी नेतृत्व जल्द फैसला करेगा.
महिला वोटर्स को साधने के लिए BJP बदलेगी रणनीति?
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी के डिप्टी सीएम भी चुनाव हार गए हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी बीजेपी जल्द फैसला करने वाली है. सूत्रों की माने तो 2024 से पहले पूर्वोत्तर भारत के महिला मतदाताओं पर पक्ष में करने की रणनीति के तहत प्रतिमा भौमिक उपमुख्यमंत्री बन सकती हैं. इसके अलावा नगालैंड में पिछली बार की तरह बीजेपी का डिप्टी सीएम रहने वाला है.
अमित शाह के घर त्रिपुरा में सीएम पद को लेकर हुई बैठक
बताते चलें कि त्रिपुरा को लेकर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के घर यह बैठक भी हुई. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी पहुंचे. यहां त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन हुआ. त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटें जीती हैं. इसके अलावा माणिक साहा ने CM के पद से इस्तीफा भी दे दिया है.