scorecardresearch
 

राहुल गांधी बोले- 'M' वाले तानाशाह, संबित पात्रा ने पूछा-मनमोहन, महात्मा गांधी को भूल गए?

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया. 

Advertisement
X
राहुल गांधी-संबित पात्रा
राहुल गांधी-संबित पात्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संबित पात्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • कांग्रेस और राहुल गांधी पर बरसे
  • रिहाना के मसले पर भी दिया जवाब

किसानों के मसले पर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि सड़कों पर लड़ाई हो. गोली चले, लाशें बिछ जाएं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हुड़दंगियों को रिहा करने की बात कर रहे हैं. क्या उपद्रवी राहुल गांधी के अपने हैं? 

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया. 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और रिहाना दोनों को कृषि के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. दोनों लोगों को रबी की फसल के बारे में नहीं मालूम है और ये कृषि कानून पर बात कर रहे हैं. पात्रा ने सवाल उठाया कि जब कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया तो ये लोग कहां थे? उस समय इनमें से किसी ने भी ट्वीट किया?

देखें- आजतक LIVE TV 

संबित पात्रा तंज भरे लहजे में कहा कि राहुल जी, रिहाना और मिया खलीफा संसद और सुप्रीम कोर्ट के बारे में नहीं जानते हैं लेकिन आप तो इसे समझते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है राहुल गांधी A B C D सीख रहे हैं और M पर पहुंचे हैं. आज वे मियां खलीफा की तारीफ कर रहे हैं जबकि मनमोहन सिंह, महात्मा गांधी का नाम भी M से है. 

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने धमकाया कि कोई पीछे नहीं हटेगा, बातचीत में हम विश्वास नहीं रखते हैं. ये तो किसानों का आंदोलन है और किसानों ने कहा है कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सरोकार नहीं है. फिर राहुल गांधी उनके पैरोकार क्यों बन रहे हैं?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किला पर हुई घटना में उपद्रव हुआ था तो राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि ये भाजपा के कार्यकर्ता हैं. जब ये हुड़दंगी गिरफ्तार हो रहे हैं तो कह रहे हैं कि इनको रिहा किया जाए. आपको क्यों इतनी पीड़ा हो रही है, इसका मतलब है कि ये आप ही के लोग थे. 

मुलताई कांड का किया जिक्र

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने बैतूल के मुलताई कांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित मुलताई में आंदोलन कर रहे किसानों पर कांग्रेस शासन में फायरिंग हुई थी, जिसमें 24 किसानों की मौत हुई थी. घटना 12 जनवरी 1998 की है. उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे. 

क्या बोले थे राहुल गांधी?

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था कि किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है. मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. फायदा इसी में है कि कानून वापस ले लिया जाए. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि किसान परेशान हैं, फिर सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है? आज दिल्ली किसानों से घिरी है. ये समस्या देश के लिए अच्छी नहीं है. इस मसले का समाधान निकलना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के दखल को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि ये भारत का घरेलू मामला है.


Advertisement
Advertisement