scorecardresearch
 

मुकुल रॉय के जाते ही तथागत ने साधा कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना, इशारों-इशारों में क्या कहा?

बीजेपी नेता और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने चुनाव के लिए बंगाल बीजेपी के प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए विजयवर्गीय पर हमला बोला.

Advertisement
X
तथागत रॉय और कैलाश विजयवर्गीय (PTI)
तथागत रॉय और कैलाश विजयवर्गीय (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तथागत रॉय का कैलाश विजयवर्गीय पर हमला
  • ममता से विजयवर्गीय को टीएमसी में लेने की मांग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं की वापसी होने लगी है. हाल ही में मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए. इसके बाद, बंगाल बीजेपी में ही कई नेता सवाल खड़े करने लगे हैं. बीजेपी नेता और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने चुनाव के लिए बंगाल बीजेपी के प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए विजयवर्गीय पर हमला बोला. हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया. 

Advertisement

तथागत रॉय ने दिवाकर बनर्जी नामक एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कहा ममता बनर्जी से कहा कि इन्हें भी तृणमूल कांग्रेस में ले जाइए. रॉय ने ट्वीट किया, ''एक निष्ठावान बीजेपी समर्थक के ट्वीट का एक अंग्रेजी अनुवाद. मैंने कुछ जोड़ा या घटाया नहीं है. "आंटी (बुआजी) ममता, कृपया इन्हें भी तृणमूल में ले जाइए. हो सकता है कि उसे अपने दोस्त की याद आ रही हो. दोनों पूरे दिन एक साथ रहते थे.''

दिवाकर बनर्जी नामक शख्स ने बंगाली में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की तस्वीर थी. दरअसल, रॉय और कैलाश विजयवर्गीय एक-दूसरे के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. पिछले महीने बंगाल में कई महीनों तक कड़ी मेहनत करने के बाद भी बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकी थी. ममता बनर्जी की टीएमसी ने बीजेपी को बड़ी हार का स्वाद चखाते हुए दो सौ से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

बता दें कि मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ टीएमसी में वापस चले गए हैं. सीएम ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में दोनों ने टीएमसी ज्वॉइन की थी. इसके बाद, तथागत रॉय ने मुकुल रॉय को 'ट्रोजन हॉर्स' बताते हुए कहा था कि उन्होंने ममता बनर्जी को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए पार्टी में घुसपैठ की थी. रॉय ने कहा था कि बीजेपी में आने के बाद मुकुल ने बड़े नेताओं तक पहुंच बनाई और बंगाल बीजेपी के भोले-भाले नेताओं, पार्टी व उसकी डिटेल जानी. अब जब वह वापस गए तो ममता को उन्होंने सब कुछ बता दिया है.

 

Advertisement
Advertisement