scorecardresearch
 

बंगाल में बीजेपी को लगातार दूससे दिन बड़ा झटका, MLA विश्वजीत दास TMC में शामिल

इसी के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी के अब 72 विधायक हो गए हैं. बागदा से बीजेपी विधायक विश्वजीत दास ने TMC में शामिल होने के बाद दावा किया कि 20 और विधायक बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आने वाले हैं.

Advertisement
X
 विधायक बिस्वजीत दास TMC में शामिल
विधायक बिस्वजीत दास TMC में शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को तन्मय घोष टीएमसी में शामिल हुए थे
  • 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी के अब 72 विधायक

बंगाल में बीजेपी को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीजेपी छोड़कर एक और विधायक विश्वजीत दास टीएमसी में शामिल हो गए. सोमवार को विष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़कर टीएमसी का दामन थामा था. 

Advertisement

इसी के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी के अब 72 विधायक हो गए हैं. बागदा से बीजेपी विधायक विश्वजीत दास ने TMC में शामिल होने के बाद दावा किया कि 20 और विधायक बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आने वाले हैं.

विश्वजीत दास के मुताबिक, बीजेपी पार्टी में कार्य संस्कृति नहीं है. आपसी गुटबाजी ज्यादा है. वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जिस तरीके से नेतृत्व दे रहे हैं और ममता बनर्जी का नाम घर-घर पहुंच रहा है, उससे प्रेरित होकर उन्होंने दोबारा टीएमसी ज्वाइन करने का निर्णय लिया.

विश्वजीत दास ने ये भी कहा कि बहिरागत लोग जो बांग्ला में बात नहीं कर सकते, वो यहां शासन नहीं कर सकते. 2021 विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर विश्वजीत दास ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और बागदा से चुनाव लड़कर जीते भी थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement