लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आज एक बड़ी बैठक हुई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ मीटिंग की. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतनी हैं.
इसके साथ शाह ने कहा कि पीएम मोदी सबसे पॉपुलर नेता हैं, लेकिन अगर जमीन पर संगठन मजबूत नहीं हुआ तो इसका फायदा नहीं मिलेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, शाह ने कहा कि पिछली बार (2019) हारी हुई सीटों में से 30% सीटें जीती थी. इस बार (2024) हारी हुई सीटों में से 50% जीतनी हैं.
मंत्रियों को शाह की नसीहत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में अमित शाह ने मंत्रियों को नसीहत भी दी. वह बोले कि संगठन को प्राथमिकता दें, क्योंकि संगठन है तो हम हैं, संगठन है तो सरकार है.
अमित शाह ने बैठक में ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पॉपुलर हैं. मोदी के नाम पर कोई भी सीट जीत सकते है, लेकिन जमीन पर संगठन नहीं होगा तो इसका फायदा नहीं मिलेगा.
मंत्रियों से शाह ने कहा कि संगठन में सभी को योगदान देना चाहिए. साथ ही कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए, उनको इग्नोर नहीं करना चाहिए. आगे कहा गया कि सरकारी योजनाओं के लाभ पाने वाले लाभार्थियों से मंत्री मिलें और उनका फीडबैक लेकर रियल टाइम में पार्टी को उपलब्ध कराएं.
मंत्रियों के लोकसभा प्रवास पर भी बात हुई. जिन मंत्रियों ने अपने प्रवास पूरे नहीं किये उन्हें जल्द प्रवास करने को कहा गया.
बैठक से पहले ही जानकारी सामने आई थि कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत करेगी.