BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिफ्तारी के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी (AAP) को घेर रही है, वहीं AAP भी पलटवार में पीछे नहीं है. अब AAP विधायक आतिशी ने बग्गा और बीजेपी पर हमला बोला है.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी गुंडों की पार्टी है. बग्गा इसका एक उपयुक्त उदाहरण है. बग्गा के खिलाफ छेड़छाड़, प्रताड़ना समेत कई मामले दर्ज हैं. वो पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने उन्हें 5 नोटिस दिए, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तभी पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी. पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि बग्गा को बचाने के लिए जिस तरह से दिल्ली और हरियाणा पुलिस का दुरुपयोग किया गया, उसे देखकर निराशा होती है. अगर आज मुख्यमंत्री आवास पर कुछ हिंसा होती है तो आदेश गुप्ता दोषियों को माला पहनाएंगे, प्रशंसा करेंगे और प्रचारित करेंगे, उन्हें बीजेपी द्वारा टिकट दिया जाएगा.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि BJP, हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने आज जो गैर कानूनी काम किया है उससे BJP का असली रूप सामने आ गया- गुंडों को बचाना BJP का धर्म है. जब कोई गुंडा पकड़ा जाता है तो उसे बचाने के लिए BJP पूरा सरकारी तंत्र लगा देती है क्योंकि BJP ख़ुद गुंडों-दंगाइयों की पार्टी है.
BJP के गुंडे Tajinder Bagga पर Cases-
— AAP (@AamAadmiParty) May 6, 2022
▪️दंगे के लिए भड़काऊ भाषण देने के दोषी
▪️धर्म/जाति के आधार पर हिंसा भड़काना
▪️SC के वरिष्ठ वकील पर हमला
▪️लेखक पर हमला
▪️अमित शाह के Road Show में हिंसा
▪️अवैध घुसपैठ कर शख्स पर हमला
List लंबी है कि पढ़ते हुए आधा दिन बीत जाए
-@AtishiAAP pic.twitter.com/6wqtN3bGvp
बग्गा की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई टली
बग्गा (tajinder pal singh bagga) की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा. वहीं, इस मामले में पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज दो याचिकाएं और लगाई हैं. एक में दिल्ली और हरियाणा पुलिस को पार्टी बनाने की बात कही गई है और दूसरी याचिका में हरियाणा में 6 मई को जो भी प्रकरण हुआ, उससे जुड़े CCTV फुटेज सेव करने की बात कही गई है.