scorecardresearch
 

कर्नाटक में BJP को बड़ा झटका, MLC पुत्तन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में शामिल होंगे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पुत्तन्ना को लिंगायत समुदाय का चेहरा माना जाता है. वे बेंगलुरु शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. शहर में 28 सीटें हैं. वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर पुत्तन्ना को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. KPCC के बाहर आर मनोहर और उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं. ये लोग पुत्तन्ना को टिकट ना देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक के वरिष्ठ नेता पुत्तन्ना. (फाइल फोटो)
कर्नाटक के वरिष्ठ नेता पुत्तन्ना. (फाइल फोटो)

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक शुरू हो गई है. सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी एमएलसी पुत्तन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे. उनका कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ना तय है. हालांकि, कांग्रेस में अभी से पुत्तन्ना का विरोध शुरू हो गया है.

Advertisement

बता दें कि पुत्तन्ना को लिंगायत चेहरा के तौर पर माना जाता है. वे बेंगलुरु शहर से चुनाव लड़ेंगे. बेंगलुरु शहर में 28 सीटें हैं. वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर हंगामा शुरू हो गया है. KPCC के बाहर आर मनोहर और उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं. ये लोग पुत्तन्ना को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. आर मनोहर KPCC के महासचिव हैं.

'बीजेपी में भ्रष्टाचार हो रहा है'

पुत्तन्ना ने कहा कि मेरी अंतरात्मा मुझे मार रही है कि मैं बीजेपी में शामिल हो गया. पार्टी के अंदर जिस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

'बीजेपी का रिवर्स काउंट शुरू हो गया'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 40 प्रतिशत सरकार और इसकी युवा विरोधी, शिक्षक विरोधी नीतियों से घुटन महसूस कर रहे हैं. इसी घुटन की वजह से बीजेपी एमएलसी पुत्तन्ना ने गुरुवार को पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. एमएलसी के रूप में उनका 4 साल का कार्यकाल बाकी है. हम कांग्रेस कर्नाटक में उनके साहसिक कदम की सराहना करते हैं. बीजेपी का रिवर्स काउंट शुरू हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement