पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने कच्चे जूट की कीमतों के निर्धारण को लेकर ममता बनर्जी से मांग की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें और इसे कपड़ा मंत्रालय के समक्ष उठाएं.
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के एक फैसले से कच्चे जूट के मूल्य निर्धारण के कारण जूट श्रमिकों को नुकसान हो रहा है. अर्जुन सिंह ने कपडा मंत्रालय के फैसले को मनमाना बताते हुए ममता बनर्जी से मांग की है कि वो इस मामले को कपड़ा मंत्रालय के सामने उठाएं.
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह बीते कुछ दिनों से जूट उत्पादन की पीयूष गोयल की नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं. इस बार उन्होंने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले में पत्र भी लिख दिया है.
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन सिंह बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के बडे़ नेता थे, लेकिन चुनाव से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने 2019 में उन्हें बैरकपुर से टिकट भी दे दिया और वो बैरकपुर से जीतकर सांसद बन गए.