scorecardresearch
 

सांसद प्रताप सारंगी से मिलने RML पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- संसद में जो हुआ वह निंदनीय

संसद परिसर में धक्का-मुक्की का मामला सामने आने के बाद सियासत गर्मा गई है. पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. कांग्रेस ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि, बीजेपी आंबेडकर विरोधी है तो वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी नेता विपक्ष बनने के लायक नहीं हैं.

Advertisement
X
RML पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
RML पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

संसद परिसर में हुआ धक्का-मुक्की का मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर आज (19 दिसंबर) प्रोटेस्ट हो रहा था. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए. इसके बाद से पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तनाव बढ़ गया है.

Advertisement

यहां पढ़ें Live Updates:

- प्रताप सारंगी का हाल जानने RML पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

- राहुल गांधी नेता विपक्ष बनने के लायक नहींः शिवराज

- कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचल दियाः शिवराज

- आसन की मर्यादा को पैरों तले कुचला गया हैः शिवराज सिंह चौहान

-  महिला सांसद से अशोभनीय बर्ताव कियाः शिवराज

- हमारे सांसदों के बीच राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की कीः शिवराज

- राहुल गांधी ने संसद में गुंडागर्दी कीः शिवराज

- कांग्रेस सांसद दूसरे द्वार से जा सकते थेः शिवराज

- जानबूझकर राहुल गांधी मकर द्वार से गएः शिवराज

- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बात कर रहे हैं.

- बीजेपी सांसदों ने हमें जाने से रोका- राहुल गांधी

- आज फिर से बीजेपी ने एक नया डिस्ट्रैक्शन शुरू किया हैः राहुल गांधी

- बीजेपी-RSS की सोच एंटी आंबेडकरः राहुल गांधी

Advertisement

- बीजेपी की स्ट्रेटजी थी कि अडानी पर चर्चा न होः राहुल गांधी

- प्रेस वार्ता में अब राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं.

- खरगे ने संसद में अडानी मुद्दे पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के बयानों को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने भगवान और अंबेडकर पर टिप्पणी कर बाबा साहब का मजाक उड़ाया. उन्होंने इसे "निंदनीय" बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संसद में शांति बनाए रखने और मुद्दों पर सही ढंग से चर्चा करने की कोशिश की है. खरगे ने कहा कि मैं तो खुद ही किसी को धक्का देने में सक्षम नहीं हूं.

- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयानों को "दुखदाई" और "निंदनीय" करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू के बारे में गलत जानकारी फैलाई है. खरगे ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे इन बयानों से संबंधित तथ्य संसद में रखते. उन्होंने सरकार पर बिना जांच के बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.

घायल बीजेपी सांसदों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर, आरएमएल एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आई हैं. दोनों को दवा दी गई है. राजपूत जी का ब्लड प्रेशर अभी भी हाई है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. सारंगी जी एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, और जब धक्का-मुक्की होती है तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है. सारंगी जी हृदय रोगी थे. हम स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं."

Advertisement

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनको कानून के उल्लंघन की आदत है. उनकी धक्का-मुक्की में 2 सांसद गिरे और उनको चोट आई. हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है. बीएनएस की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले निकल गए. राहुल गांधी अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं.

कांग्रेस द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने पर ठाकुर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं. ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया. 

- सांसद प्रताप सारंगी और मुकुल राजपूत की RML अस्पताल की शुरुआती MLC रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. MLC रिपोर्ट का पुलिस अध्ययन कर रही है. इसी MLC रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी नेताओं की शिकायत पर BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक महिला और आदिवासी बीजेपी सांसद पर हमला किया. इसके अलावा, संसद परिसर में एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए भी एक और मामला दर्ज किया जाना चाहिए. यह एक अभूतपूर्व स्थिति है, जहां विपक्ष के नेता पर एक महिला सांसद द्वारा अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

- संसद मार्ग थाने में शिकायत देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम रोज प्रदर्शन करते थे लेकिन आज जब अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहा तो उन्होंने (बीजेपी सांसद) मकर द्वार बंद कर दिया। वे डंडे लेकर आए थे. उन्होंने खड़गे जी को धक्का दिया. 

BJP सांसद मुकेश राजपूत को अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल जांच के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. INDIA ब्लॉक के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.

- कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एसीपी ऑफिस भी पहुंचा है.

- कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी डीसीपी ऑफिस पहुंच गया है. इससे पहले से ही बीजेपी के सांसद डीसीपी ऑफिस में मौजूद हैं.

पीएम ने दोनों सांसदों से फोन पर बातचीत की

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों ने फोन पर बातचीत की और उनका हाल जाना है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान ने रामनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हालचाल जाना. मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा,'राहुल गांधी की गुंडागर्दी का ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा. मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को गुंडागर्दी करके मिलेगा क्या? अब ऐसे सांसदों को पीटा जाएगा. ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखने को नहीं मिला.'

Advertisement

सारंगी का दावा- राहुल गांधी ने दिया धक्का

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे प्रताप सारंगी को चोटें आईं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल पर प्रोटेस्ट के दौरान दो बीजेपी सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है. हालांकि, कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया है.

'शक्ति दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है संसद'

बता दें कि बीजेपी राहुल गांधी पर धक्का देकर 2 सांसदों को चोटिल करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा,'कांग्रेस और बाकी साथी दल रोजाना प्रदर्शन करते हैं. आज बीजेपी सांसद प्रदर्शन करने पहुंचे तो राहुल गांधी और उनके सांसद जबरदस्ती वहां घुसकर शारीरिक प्रदर्शन करने लगे. उन्हें समझना चाहिए कि संसद शारीरिक शक्ति दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है. यह कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राहुल गांधी ने बीजेपी के 2 सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को बुरी तरह जख्मी कर दिया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement